खिलाड़ी जो रूट जिनकी गिनती फिलहाल मौजूदा दुनिया के सारे बल्लेबाजों में है सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों के लिस्ट में होती है। मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच मुकाबले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज को अपने नाम कर लिया जहां 26 रनों के अंतर से जीत दर्ज हुई। इंग्लैंड में सबसे पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में 74 रनों से हासिल किया था।
Joe Root ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
आपको बता दें कि पूर्व कप्तान जो रूट आने वाले 30 दिसंबर को 32 साल के होने जा रहे हैं जहां पर इन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कुल 30 रन बनाए और 3 विकेट हासिल किए। इन सबके साथ उन्होंने एक और महा रिकॉर्ड बनाया जहां पर वह टेस्ट फॉरमैट के अंदर 10 हजार रनों के साथ 50 विकेट लेने वाले तीसरे और इंग्लैंड के सबसे पहले क्रिकेटर बन चुके हैं। इस दिग्गज खिलाड़ी की तुलना हमेशा भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली से गढ़ी जाती है जहां पर भारतीय खिलाड़ी भी इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उनको मेहनत करना पड़ेगा। वहीं अगर हम विराट कोहली की बात करें तो फिलहाल वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चटगांव में अपना प्रदर्शन दिखा रहे हैं।
जो रूट जिन्होंने इस मुकाम को मुल्तान टेस्ट की दूसरी पारी के अंदर अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन से हासिल किया। उन्होंने अपने 50 विकेट पाकिस्तान के फहीम अशरफ को 10 रन के निजी स्कोर पर आउट करने के बाद पूरा किया। अब उनका नाम टेस्ट में 10000 से ज्यादा रन और 50 विकेट हासिल करने वालों में तीसरे पायदान पर आ चुका है।