इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज मे से एक जेम्स एंडरसन है । साउथ अफ्रीका के विरुद्ध घरेलू टेस्ट सीरीज में एंडरसन ने हाल ही में विकेट लेने के मामले मे ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ दिया है. इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा तेज गेंदबाज वाला क्रिकेटर बन गया हैं । अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में कुल 951 विकेट्स एंडरसन के नाम हैं. जिसमे से टेस्ट मैच के 664 विकेट्स, वन डे इंटरनेशनल मे के 269 विकेट्स और टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट के 18 विकेट्स शामिल हैं.
वैसे तो सोशल मीडिया पर इंग्लैंड के यह दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन बहुत कम ही एक्टिव रहते हैं, लेकिन हमेशा क्रिकेट की दुनिया मे चर्चे मे जरूर दिखाई देते हैं। इन दिनो एंडरसन का एक टिक टॉक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने बताया है कि ट्विटर पर उन्होंने किन शब्दों को म्यूट कर रखा है। सोशल मीडिया के माध्यम टिक टॉक पर एंडरसन ने खुद इस वीडियो में बताया है कि उन्होंने ट्विटर पर ऋषभ पंत और ग्लेन मैक्ग्रा जैसे शब्दों को म्यूट कर रखा है। इसके अलावा एंडरसन ने स्वीप और रिवर्स स्वीप जैसे शब्दों को भी म्यूट कर रखा है।
टीम इंडिया के विकेट कीपर पंत के नाम के साथ एंडरसन ने ‘रिवर्स’, ‘रिवर्स स्वीप’, ‘स्वीप’ और ‘स्वीपिंग’ जैसे शब्दों को भी म्यूट कर रखा है. अब इन शब्दों के म्यूट होने के कारण की बात करें तो, पंत ने पिछले साल एंडरसन को नई गेंद से गेंदबाजी करते हुए रिवर्स स्वीप खेलकर चौका जड़ दिया था. तब एंडरसन को इसके लिए ट्विटर पर ट्रोल किया जाने लगा था । इसके बाद एंडरसन ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा को भी म्यूट कर रखा है. इसके पीछे का कारण एंडरसन और मैक्ग्रा दोनों ही टेस्ट क्रिकेट में लीडिंग विकेट टेकर तेज गेंदबाज हैं. ऐसे में दोनों के बीच आपसी जंग बनी रहती है.
🤣🤣🤣 pic.twitter.com/5IYdCZED33
— TheCricketMen (@thecricketmen) August 28, 2022
सबसे अंत मे एंडरसन की म्यूट लिस्ट के अंतिम दो शब्दों में ‘w * गेंदबाज’ और ‘स्टेन से भी बदतर’ शामिल हैं. एंडरसन और डेल स्टेन में कौन बेहतर गेंदबाज है लगातार बहस होना ही एक बड़ा कारण है. एंडरसन ने स्टेन की तारीफ मे कहा, ‘डेल का रिकॉर्ड ही सब कुछ बता देता है. यह बिल्कुल कमाल है. अविश्वसनीय स्ट्राइक-रेट, अविश्वसनीय औसत. वो बहुत कुशल खिलाड़ी हैं, वो गेंद को अच्छे से स्विंग करा सकते हैं.