भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोटिल होने के कारण से टीम इंडिया में इस समय शामिल नहीं है। कई मैचों में भारत को इनके ना होने से काफी परेशानियां झेलना पड़ा है। लेकिन इस बार श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज से पहले ही भारतीय टीम को एक ऐसा खिलाड़ी मिला है जो रविंद्र जडेजा के जैसे ही ऑल राउंडर प्रदर्शन निभाता है। इस खिलाड़ी के अंदर अकेले दम पर मैं जिताने की काबिलियत है ।
जबरदस्त फॉर्म में चल रहा है ये खिलाड़ी
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं भारतीय टीम के अक्षर पटेल हैं। जिनको श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में खेलने का मौका मिला है । हम आपको बता दें कि पिछले कई मैचों में अक्षर पटेल ने भारतीय टीम के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। और भारतीय टीम को कई मैच अपने दम पर जीताया है । मैदान पर काफी फुर्तीला अंदाज में फील्डिंग भी करते हुए नजर आते हैं, यही वजह है कि भारतीय टीम में इनको लगातार खेलने का मौका दिया जा रहा है।
ऑलराउंडर की भूमिका काफी अच्छी तरह निभाया है
भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ना केवल अपने गेंदबाजी से बल्कि निचले क्रम में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तेज तरार पारियां खेली हैं। इसी वजह से इस खिलाड़ी को रविंद्र जाडेजा की जगह पर टीम में शामिल किया गया है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि अगर इनको प्लेइंग इलेवन मैं खेलने का मौका मिलता है तो यह जरूर मैदान में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाएंगे। आईपीएल में भी अक्षर पटेल ने दिल्ली कैपिटल की टीम की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। इसी कारण से अक्षर पटेल रविंद्र जडेजा की जगह ऑलराउंडर की भूमिका भारतीय टीम में काफी अच्छी तरह निभा सकते हैं।
तीनों फॉर्मेट ने दिखाया है बेहतरीन परफॉर्मेंस
अक्षर पटेल ने भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में मैच खेला हुआ है। अक्षर पटेल ने अभी तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से 47 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा 46 वनडे मैच में 55 विकेट चटकाए है। और 37 T20 मैचों में 24 विकेट अपने नाम दर्ज किया है। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में अक्षर पटेल काफी घातक खिलाड़ी बनके उबर सकते हैं और भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ जीत भी दिला सकते हैं।