3rd ODI IND V/S ENG: तीसरा वनडे सीरीज इंग्लैंड के घर मैनचेस्टर से लाइव था। तीसरे वनडे सीरीज में भारत को जीतने के लिए 260 रनों का पीछा करना था। तीसरे वनडे सीरीज में भारत ने 260 रनों का पीछा करके इस सीरीज को अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने धुआंधार पारी के साथ जीत दिलाई। साथ ही हार्दिक पांड्या ने 7 ओवरों में 3 मेडन ओवर फेंकते हुए, 4 विकेट चटकाए और उनके बल्ले से 71 रन निकले। इसी मैच के दौरान रविंद्र जडेजा ने दो ऐसे लाजवाब कैच पकड़े जिसे देखकर फैंस भी आश्चर्यचकित हो जाते हैं। देखिए वायरल वीडियो।
भारतीय टीम के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या अपने टीम के तरफ से 37वां ओवर डालते हैं। लियम लिविंगस्टोन ने पहली गेंद पर 88 मीटर का शानदार छक्का लगाया। फिर तीसरे गेंद पर लियम लिविंगस्टोन ने स्क्वायर लेग में शॉट खेला। लेकिन वहां पर भारत के ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा ने एक बेहतरीन कैच पकड़ा। जिसे देख फैंस भी हैरान हो गए। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने जाॅस बटलर के सामने शाॅर्ट गेंद रखी। जॉस बटलर ने गेंद को लेग साइड में मारे, तभी रविंद्र जडेजा दौड़ते हुए एक शानदार कैच पकड़ते हैं। हार्दिक पांड्या को एक ही ओवर में 2 सफलता प्राप्त हो जाती हैं।
जब इंग्लैंड ने अपनी पारी की शुरुआत कि, तो ऐसा लग रहा था कि आज इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम के सामने एक बड़ा स्कोर खड़ा करेंगी। लेकिन भारतीय गेंदबाज के सामने इंग्लैंड की टीम 259 रनों पर ऑल आउट हो जाती है। भारत के विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 4 विकेट निकाले। और अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए 71 रनों की विस्फोटक पारी खेली। हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
A fine catch from Jadeja removes Buttler.
Scorecard/clips: https://t.co/2efir2v7RD
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/5zIQnQ8Nh4
— England Cricket (@englandcricket) July 17, 2022
तीसरे वनडे सीरीज में कैच पकड़ते हुए आपने रविंद्र जडेजा को देखा था। अगर हां, या नहीं, तो कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।