टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज अगले महीने से होगा। इस दौरान 12 सितंबर सोमवार के दिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड के लिस्ट को जारी कर दिया है। इस दौरान टीम के के ऊपर बहुत प्रकार की बातें कही जा रही हैं। तथा कुछ खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह ना देने पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं। और जसप्रीत बुमराह तथा हर्षल पटेल टीम में वापसी करते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ एक भारतीय खिलाड़ी ने क्रिकेट को अलविदा कहते हुए संन्यास की घोषणी कर दी है।
इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास
भारतीय टीम में से खेल चुके ईश्वर पांडे ने क्रिकेट से संन्यास लेने की बात करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा है कि,“आज वो दिन आ गया और भारी मन से मैंने इंटरनेशनल और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया। मैंने 2007 में इस शानदार यात्रा की शुरुआत की थी और तब से लेकर अब तक मैदान के अंदर और बाहर मैंने हर पल का आनंद लिया है। मुझे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया, यह मेरे लिए गर्व की बात थी। लेकिन इस बात का दुःख भी है कि मुझे देश के लिए और खेलने का मौका नहीं मिल सका।”
ऐसा रहा क्रिकेट करियर
ईश्वर पांडे ने कुल 75 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने महज़ 2.90 की इकॉनमी से रन खर्चते हुए 263 विकेट अपने बटोरे हैं। बता दें, ईश्वर पांडे चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देते थे। इनका आईपीएल करियर उतना खास है रहा।
उन्होंने कुल 25 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7.67 की इकॉनमी से रन खर्चते हुए 18 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 58 लिस्ट-ए मैच और 72 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 63 और 68 विकेट अपने नाम किए हैं