राष्ट्रगान के समय ईशान किशन पर हुआ था हमला देखे वायरल वीडियो।

ishan kishan

भारत और जिंबाब्वे के बीच वर्तमान समय में वनडे सीरीज जारी है। इन दोनों टीमों के बीच पहला वनडे सीरीज हरारे में खेला गया। जो कि भारतीय टीम के लिए काफी रोमांचक साबित हुआ। पहले मैच में जिंबाब्वे की टीम ने टीम इंडिया के सामने 190 रनों के लक्ष्य रखती है। इस लक्ष्य को टीम इंडिया बहुत आसानी से प्राप्त करके 10 विकेट से इस मैच को अपने नाम कर लेती है। इस मैच में गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। दीपक चाहर प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी देखने को मिलती है। इन तीनों गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

जिंबाब्वे और भारत के मध्य मैच के दौरान एक घटना घटती है। मैच प्रारंभ होने से पहले जब राष्ट्रगान बज रहा था तब। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी राष्ट्रगान में ध्यान लगाए हुए थे। यह घटना ईशान किशन के साथ घटती है। अचानक से एक बड़ी मक्खी उड़कर ईशान किशन के सबके चेहरे पर आ जाती है। जिससे ईशान किशन एकदम घबरा जाते हैं। और उन्होंने राष्ट्रगान के बीच में ही उस मक्खी को भगाने के लिए अपने शरीर को झुकाते हैं। इस मक्खी ने ईशान किशन को राष्ट्रगान से भटका देती है। ईशान किशन का उस समय का रिएक्शन देखने लायक था। लेकिन मक्खी ने ईशान किशन को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाती है। दोबारा से ईशान किशन राष्ट्रगान में ध्यान लगाते हुए गुनगुनाने लगते हैं। ईशान किशन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

एक नजर मैच के तरफ

इस मुकाबले में टॉस टीम इंडिया के पक्ष में गिरता है। टीम के कप्तान केएल राहुल पहले गेंदबाजी करने का निर्णय करते हैं। इस पहले सीरीज में युवा गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। जिंबाब्वे की टीम 40.3 ओवरों में 189 रन पर ऑल आउट हो जाती है। टीम के गब्बर यानी शिखर धवन 81 रनों की धुआंधार पारी खेलते हैं। जिसमें उन्होंने 9 चौके जड़े थे। वही शुभ्मन गिल ने 82 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल ने 10 चौके और एक छक्का लगाते हैं। टीम इंडिया के गेंदबाज दीपक चाहर प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षय पटेल तीन-तीन विकेट चटकाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top