इन दिनों भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज जारी है। जिसका दूसरा मुकाबला 7 दिसंबर को समाप्त हुआ। इस मुकाबले में बांग्लादेश टीम 5 रनों से जीतने में सफल रही। बांग्लादेश के पारी के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। जिसके बाद अब रोहित शर्मा चेकअप के लिए मुंबई लौट गए हैं। अब टीम मैनेजमेंट के अनुसार रोहित शर्मा के जगह टीम में ईशान किशन को मौका दिया जा रहा है।
दर्द भरा चोट है रोहित शर्मा का
आपको बता दें रोहित शर्मा को जो चोट लगी है वह मामूली चोट नहीं है। मैच समाप्त होने के बाद रोहित शर्मा तुरंत मुंबई लौट गए। अब चेकअप के बाद ही यह पता लगेगा कि रोहित का चोट कितना गंभीर है। चोट के बाद रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने आए और सहज नही लग रहे थे।
ईशान किशन को मिलेगा स्क्वाड में मौका
रोहित शर्मा के स्थान पर ईशान किशन एक अच्छा विकल्प माने जा सकते हैं। हालांकि ईशान किशन वर्तमान समय में शानदार फॉर्म में भी नजर आ रहे हैं। ईशान किशन शानदार फाॅर्म में चल रहे हैं और उनका रिकार्ड भी बेहतर है। ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 9 वनडे मैच खेले हैं। इन मैचों में ईशान किशन ने 33.38 की औसत से 267 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल हैं।
तीसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
वनडे सीरीज: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन।