वो खिलाडी नहीं पूरी टीम है, पता नहीं क्यों ख़राब किया जा रहा उसका कॅरियर, अकेले 28 रन से हरा बांग्लादेश

ishan kishan

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 227 रनों से हराया। हालांकि इस सीरीज को 2_1 से बढ़त बनाके बांग्लादेश ने पहले ही जीत लिया था। टॉस हारने के बाद भारतीय टीम ने 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 409 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इस मैच में ईशान किशन ने तूफानी पारी खेलते हुए 131 गेंदों में 210 रनों का शतकीय पारी खेला।

ishan kishan

वहीं दूसरी और विराट कोहली ने अपना 44 वां अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया। कोहली ने 91 गेंदों में 113 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस मैच में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले इशान किशन ने 24 चौके और 10 छक्के लगाए। ईशान किशन के इंटरनेशनल क्रिकेट मैं पहला शतक है।

वहीं दूसरी ओर किंग कोहली ने अपना 44 वा वनडे शतक लगाते हुए इन्होंने 91 गेंदों मैं 11 चौके और 4 छक्के लगाए। इन दोनों खिलाड़ियों ने 290 रन की ऐतिहासिक पार्टनरशिप किया। मैच जीतने के बाद ईशान किशन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बांग्लादेश के खिलाड़ियों के उड़े गए होश

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश 410 रनों का विशाल लक्ष्य का सामना करने के लिए, शुरुआत में ही पूरी तरह से बिखर गई। 34 वे ओवर में केवल 182 रन पर बांग्लादेश की पूरी टीम ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश टीम के तरफ से शाकिब अल हसन ने सबसे अधिक रन बनाए इन्होंने 43 रनों की पारी खेली। वही दूसरे ओर बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास ने केवल 29 रन बनाया।

ind vs ban

भारत की टीम के लिए शार्दुल ठाकुर ने केवल 5 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किया। इनके बाद अक्षर पटेल और ऊमरान मलिक को दो-दो विकेट हासिल हुए। तीसरे वनडे में भारत ने बांग्लादेश को 227 रनों से हराकर क्लीन स्वीप होने से बच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top