भारत बनाम बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला चट्टोग्राम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने 2 वनडे मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम पहले ही कर लिया है। भारतीय टीम इस मैच में अपना सम्मान बचाने के लिए मैदान में खेलने उतरी है । वही बांग्लादेश चाहेगा कि भारत को क्लीन स्वीप करें।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जवाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 410 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया है। इस मैच में भारत के लिए ईशान किशन का ऐतिहासिक दोहरा शतक आया। वहीं दूसरी और विराट कोहली ने भी अपनी शतकीय पारी खेली।
विराट और इशान किशन के बल्ले से बरसा आग
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बांग्लादेश के सामने 410 रनों का बड़ा लक्ष्य रख दिया है । भारत के लिए इशान किशन ने 210 रन बनाए । इस दौरान इन्होंने 131 गेंद पर 24 चौके और 10 छक्के लगाए । वहीं विराट कोहली ने 113 रन की बेहतरीन पारी खेली। विराट ने 91 गेंद खेलकर 11 चौके और 2 बड़े छक्के लगाएं ।
इन दोनों ने मिलकर 290 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप करते हुए भारत को एक मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। भले ही टीम इंडिया इस सीरीज को हार चुकी हो, लेकिन तीसरा वनडे मैच जीतना बेहद जरूरी है, क्योंकि इस मैच को जीतने से टेस्ट सीरीज के लिए भी आत्मविश्वास बढ़ेगा और क्लीन स्वीप होने से भी बच जायेंगे।
बांग्लादेश के लिए इबादत हुसैन, तस्कीन अहमद और शाकिब अल हसन ने दो-दो विकेट हासिल किए। दूसरी ओर मुस्तफिजुर रहमान और मेहंदी हसन ने एक_एक विकेट चटकाया ।