रोहित कोहली को डरपोक कहने वाले खिलाड़ी के ऊपर भड़के इरफ़ान पठान बोले

इरफ़ान पठान

अब कुछ दिनों बाद एशिया का शुरू होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को मुकाबला खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के गेंदबाज चोटिल नजर आ रहे हैं। मैच शुरू होने से कुछ समय पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी जो अभी चोटिल है। पाकिस्तान के दर्शकों को यह बरदास नहीं हो रहा है।

इंग्लैंड दौरे से भी हुए बाहर

एशिया कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगता है। शाहीन शाह अफरीदी अभी चोटिल नजर आ रहे हैं। श्रीलंका दौरे के दौरान इनके घुटने में चोट लगी थी। जिसके वजह से और आगे आने वाले मैचों को भी नहीं खेल पाएंगे। और टीम इंडिया के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल टीम से बाहर है।

पीबीसी ने प्रेस रिलीज में कहा

“नई स्कैन और रिपोर्ट के बाद पीसीबी चिकित्सा परामर्श समिति और स्वतंत्र विशेषज्ञों द्वारा शाहीन शाह अफरीदी को 4-6 सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई है. इसका मतलब है कि शाहीन एसीसी टी20 एशिया कप और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू शृंखला से बाहर हो गये हैं।”इनके इंजरी होने के कारण यूनिस ने ऐसा बयान दिया है जिससे इरफान पठान अपना आपा खो बैठते हैं।

आपस में भिड़ते हुए दिखाई दिए पठान और यूनिस

वकार यूनुस ने यह ट्वीट किया है कि शाहीन शाह अफरीदी के बिना भारतीय टीम शुरुआती बल्लेबाजी में काफी आरामदायक महसूस करेगी, यानी शुरुआती क्रम में काफी राहत मिलेगी। इसे सुनकर भारतीय फैंस भी गुस्से से टूट पड़ते हैं। और इनको सोशल मीडिया पर काफी बेज्जती भी करते हैं।

“शाहीन शाह अफरीदी के एशिया कप से बाहर होने के बाद भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने चैन की साँस ली होगी, लेकिन दुर्भाग्यवश हम उसे एशिया कप में नहीं देख पायेंगे. भगवान करें वो जल्दी फिट होकर वापस लौटे।”

इरफान पठान ने वकार को जवाब देते हुए कहा कि

“दूसरी टीमें इस बात से खुश होंगी कि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल इस बार एशिया कप नहीं खेल रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top