क्रिकेट साउथ अफ्रीका की शुरुआत अगले साल 2023 में शुरू होगी। अगले साल लीग में मुंबई इंडियन समेत छः टीम मैदान में उतरते हुए नजर आएंगे। मुंबई इंडियंस ने इस लीग के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। साथ ही उसने अपने खिलाड़ियों के नाम भी घोषित किए हैं।
राशिद रबाडा होंगे टीम मुंबई के अंश
इस लीग में MI Cape Town में सम्मिलित होने वाले खिलाड़ी राशिद खान, सैम करन, कगिसो रबाडा, लियम लिविंगस्टोन, आदि खिलाड़ी इस टीम में खेलते हुए नजर आएंगे। इनके टीम में 17 खिलाड़ियों का दल होगा। इसके बाद के खिलाड़ियों का चयन नीलामी के अनुसार होगा।
निडर होकर खेलेंगे : आकाश अंबानी
MI की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी के हवाले से कहा गया है कि,
“MI Cape Town” के निर्माण में अपनी यात्रा शुरू करते हुए मैं उत्साहित हूं। हमारे डायरेक्ट प्लेयर साइनिंग के साथ, हमने MI फिलॉसफी (एक मजबूत कोर जिसके इर्द-गिर्द टीम की योजना बनाई जाएगी) के निर्माण की दिशा में पहला कदम उठाया है। मुझे #OneFamily में राशिद, कैगिसो, लियाम, सैम जैसे खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है और इस नई यात्रा पर डेवाल्ड को हमारे साथ जारी रखते हुए भी अच्छा लग रहा है। हमें यकीन है कि MI Cape Town, दो अन्य टीमों की तरह, ब्रांड क्रिकेट खेलेगा, एमआई का पर्याय है – निडर क्रिकेट खेलना, और वही दक्षिण अफ्रीका और दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के साथ गूंजता रहेगा।
हर टीम को पांच खिलाड़ी चुनने का मौका
आपको बता दें कि इस लीग में हर टीम में 17 खिलाड़ी का चयन किया जाएगा। इसमें नीलामी से 5 खिलाड़ी को होना अति आवश्यक है। 5 खिलाड़ियों में से 3 विदेशी, एक दक्षिण अफ्रीका का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, दक्षिण अफ्रीका का अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल होगा।
2023 जनवरी से शुरू होगा यह लीग
इस लीग में 30 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का लिस्ट तैयार हो गया है। जो इस लीग में खेलेंगे। यह लीग यूएई से लाइव होगा। इसमें मुंबई की टीम में शामिल है जिसका नाम mi अमीरात है।