आई पी एल 2023 के लिए सभी टीमें एक साथ जुड़ चुकी है, और हाल ही मै इन सभी टीमों ने अपने खिलाड़ी को रिटेन और रिलीज कर दिया है , जिनका आखिरी तारीख 15 नवंबर था । सभी टीमों ने अपनी रिटेन और रिलीज की गई खिलाड़ियों के नाम बीसीसीआई को लिस्ट जारी करके दे दिया है। और सभी टीमें अगले महीने दिसंबर की इंतजार में है क्योंकि दिसंबर में मिनी ऑक्शन होगा। जिसमें आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी अपने टीम को और मजबूत बनाएगी।
इस बार बड़े-बड़े खिलाड़ियों को भी देखना पड़ा बाहर का रास्ता क्या है मुख्य कारण।
आईपीएल फ्रेंचाइजी के फैसले ने सबको इस बार आश्चर्य कर दिया है पंजाब इलेवन किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद अपनी टीम से अपने टीम के कप्तान को ही बाहर कर दिया है और अपने ऑक्शन के लिए खूब पैसे जोड़ लिए है । आई पी एल 2023 सीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजी के खाते में 5 करोड़ जोड़ दिए हैं जिनको मिला के 95 करोड़ हो गए हैं ।
चलिए देखते हैं कौन सी टीम के पास कौन से खिलाड़ी है और किसको देखना पड़ा बाहर का रास्ता नीचे स्क्रॉल करके देखें ।
आईपीएल 2023 सभी टीमों के लिस्ट नीचे देखें।
1 सनराइजर्स हैदराबाद
अब्दुल समद, एडन मार्क्रम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिल्लिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को जॉनसन , वाशिंगटन सुंदर, फजल हक फारुकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, और उमरान मलिक।
खाते में पैसे बचे हैं :42 करोड़ 25 लाख
स्लॉट बचे है : 13 और (4 विदेशी )
2 मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा कप्तान, टीम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स , सूर्य कुमार यादव , ईशान किशन, जोफरा आर्चर ,डिवाउल्ड ब्रेविस , जसप्रीत बुमराह, अरशद खान, अर्जुन तेंदुलकर, रितिक शौकीन, आकाश माधवन, कुमार कार्तिकेय, और जेसन भेरनफोर्ड ।
खाते में पैसे बचे हैं: 20 करोड़ 55 लाख ।
स्लॉट बचे है : 9 (विदेशी)
3 चेन्नई सुपर किंग
एम एस धोनी कप्तान, ऋतुराज गायकवाड, अंबाती रायडू, देवेन कौनवे,
मोईन अली, शुभांशु सेनापति, राजवर्धन, शिवम दुबे, ड्राइंग प्रीटोरियस, मिचेल संटनर, तुषार देशपांडे, रविंद्र जडेजा, सिमरजीत पथिराना, मुकेश चौधरी, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, और महेश तिचाना।
खाते में पैसे बचे हैं: 20 करोड़ 45 लाख।
स्लॉट बचे है : 7 और दो विदेशी ।
4 पंजाब इलेवन किंग्स
कप्तान शिखर धवन, जॉनी बेयरस्ट, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, भानुका राजपक्ष , प्रभ्सिमरन सिंह, आर्थव त्यादे, लियम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, राज बाबा, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, और अर्शदीप सिंह।
खाते में पैसे बचे: 32 करोड़ 20 लाख ।
स्लॉट बचे है : ( 9 विदेशी )
5 कोलकाता नाइट राइडर
कप्तान श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, टीम सऊदी, उमेश यादव, लौकी फर्गुसन, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसैल, रमन उल्ला गुरबाज,और नितीश
राणा ।
खाते में पैसे बचे: 7 करोड़ 50 लाख ।
स्लॉट बचे है :11 और (3 विदेशी )
6 गुजरात टाइटंस
कप्तान हार्दिक पांड्या, सुभमन गिल, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, साईं सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, विजय शंकर, राहुल तेवटिया, अलजर्री जोसेफ, मोहम्मद शमी, प्रदीप सांगवान, यश दयाल, दर्शन नाल्कंडे, जयंत यादव, आर साईं किशोर,और नूर अहमद।
खाते में पैसे बचे हैं: 19 करोड़ 25 लाख ।
स्लॉट बचे है : 7 और 3 विदेशी
7 लखनऊ सुपरजाइंट्स ।
कप्तान लोकेश राहुल , करण शर्मा, आयुष बडोनी ,मनन बोहरा , क्विंटन डिकॉक ,मार्कस स्टोइनिस,कृष्णप्पा गौतम ,दीपक हुडा ,कायिल मेयर्स,आवेश खान, मोहसिन खान ,मार्क वुड , मयंक यादव ,और क्रूनल पांड्या।
खाते में पैसे बचे हैं: 19 करोड़ 25 लाख
स्लॉट बचे है : 10 और 4 विदेशी
8 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
फाफ डू प्लेसिस कप्तान, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, बनइंदु हसरंगा, ग्लेन मैक्सवेल, फिन ऐलान, महिपाल लमरोर,कारण शर्मा ,डेविड वाली,हर्षल पटेल, सिद्धार्थ कॉल,जोश हेल्जेलवुड,मोहम्मद सिराज ,और आकाश दीप।
खाते में पैसे बचे हैं: 8 करोड़ 45 लाख
स्लॉट बचे है 7 और 2 विदेशी
9 राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसंग कप्तान, यसावी जयसवाल, सिमरन हेटमायर ,ध्रुव जुरेल,जोश बटलर, देवतद पाडिकाल, ओबेड मेकॉय, ट्रेंट बोल्ट ,प्रसिद्ध कृष्ण , नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव ,युजवेंद्र चहल ,और कैसी करियप्पा ।।
खाते में पैसे बचे हैं : 13 करोड़ 20 लाख
स्लॉट बचे है :। 9 और 4 विदेशी
10 दिल्ली कैपिटल।
कप्तान ऋषभ पंत, रिपाल पटेल,पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिचेल मार्स,यश धूल , सरफराज खान, रोवेन पावेल, चेतन साकरिया, एंड्रिज नोकिया, अक्षर पटेल, ललित यादव, लूंगी एंड गिरी, खलील अहमद, कमलेश नगरकोटी, कुलदीप यादव, अमन खान, मुस्तफिजुर रहमान, विक्की ओस्तवाल, प्रवीण दुबे, और चेतन सागरिया ।
खाते में पैसे बचे हैं: 19 करोड़ 45 लाख
स्लॉट बचे है 5 और 2 विदेशी ।