आईपीएल सीजन 2023 को लेकर अभी से तैयारी शुरू हो चुकी है। और आपको बता दें सभी टीमों ने बीसीसीआई बोर्ड को रिटर्न और रिप्लेसमेंट की लिस्ट जारी कर दिए हैं। आईपीएल का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में किया जाएगा। ऑक्शन में कुल 14 टीम भाग लेगी। ऑक्शन में शामिल होने वाले 991 खिलाड़ियों की लिस्ट आ चुकी। लेकिन हैरानी की बात ये है कि इन खिलाड़ियों पर दांव नहीं लगेगा। जानिए क्या है पूरी बात…
2023 सीजन में 991 खिलाड़ी कराए थे रजिस्ट्रेशन
आईपीएल 2023 सीजन शुरू होने से पहले सभी टीमों ने बहुत से खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है जिसके बाद अब मैंने ऑक्शन में टीम खिलाड़ियों को चुनेगी। आपको बता दें सीजन 2023 के मिनी ऑक्शन के लिए 991 खिलाड़ीयों ने रजिस्ट्रेशन किया है। आपको बता दें 991 खिलाड़ियों की संख्या में भारतीय टीम के खिलाड़ी सबसे अधिक है और दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मौजूद हैं।
आईपीएल 2022 के लिए पिछले साल जब ऑक्शन होना था। तब टोटल 1214 खिलाड़ियों के नाम लिस्ट में शामिल थे। लेकिन बीसीसीआई की छटनी के बाद 590 खिलाडी लिस्ट में थे,जिन पर बोली लगी थी।
अब आईपीएल 2023 के ऑक्शन के लिए भी बोर्ड पहले ही छटनी कर लेगा। जिसके बाद इस लिस्ट में मौजूद खिलाड़ियों की गिनती आधी या उससे भी कम हो जाने की उम्मीद है। इस मिनी ऑक्शन के लिए इस बार 714 भारतीय क्रिकेटर्स ने और 279 विदेशी खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेश कराया है।