IPL 2023: मुंबई इंडियंस के लिए आई एक और बुरी खबर, जसप्रीत बुमराह के बाद एक और दिग्गज खिलाड़ी पूरे आईपीएल से हुआ बाहर

surya

आई पी एल 2023 के सीजन में मुंबई इंडियंस टीम के ऊपर मुश्किलों की कोहराम बढ़ती जा रही है। पहले जसप्रीत बुमराह पूरे आईपीएल से बाहर हो गए जिससे मुंबई इंडियंस टीम को काफी तगड़ा झटका लगा है। लेकिन इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है कि मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से एक और दिग्गज तेज गेंदबाज बाहर होने के कगार पर खड़ा है। आपको बता दें कि इस खिलाड़ी का नाम झॉय रिचर्डसन है, और ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टीम का दिग्गज तेज गेंदबाज है। वही खबर सामने निकल कर आई है कि इनके हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आने की वजह से भारतीय टीम के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं और यह भी बताया जा रहा है कि इनको फिट होने में लंबा वक्त लग सकता है, जिसके कारण आईपीएल से भी बाहर हो सकते हैं।

 

कैसे चोटिल हो गए गेंदबाज रिचर्डसन

झॉय रिचर्डसन को ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे हैं घरेलू टूर्नामेंट में हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया था। रिचर्डसन ने 4 जनवरी को अपने हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के बाद से कोई भी क्रिकेट मैच खेलते हुए नहीं दिखाई दिए हैं। वहीं इनके चोट को शुरू के समय में काफी मामूली माना जा रहा था और उम्मीद करी जा रही थी कि वह बीबीएल फाइनल में वापसी करेंगे लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ और उनको वापसी करने में पूरे 2 महीने से भी अधिक समय लग गया।

लेकिन अब इसी बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के तरफ से यह खबर आ रही है कि, झॉय रिचर्डसन भारतीय टीम के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं। लेकिन अगर रिचर्ड्सन को 2 महीने से भी अधिक समय तक आराम करना पड़ा तो जाहिर सी बात है इस बार आईपीएल से भी बाहर हो सकते हैं।

 

कैसा है रिचर्डसन का क्रिकेट करियर

झॉय रिचर्डसन ने साल 2017 में अपना इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। लेकिन इसके बाद फिर साल 2019 में कंधे में चोट लगने के कारण काफी लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट से बाहर हो गए थे। वहीं अभी तक रिचर्ड्सन ने ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में ही अपना प्रदर्शन दिखा चुके हैं। वही बात करी जाए तो रिचर्ड्सन ने ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 36 मैच खेला हुआ है, जिनमें से 57 विकेट अपने नाम हासिल किए हैं।

 

2023 मुंबई इंडियंस टीम की फुल स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, आकाश माधवली, कैमरन ग्रीन, झाय रिचर्डसन, पीयूष चावला, डुआन यानसेन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, मेहल वढेरा, राघव गोयल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top