जैसा कि दोस्त 9 अप्रैल रविवार के दिन आईपीएल के अंतर्गत 2 मुकाबले खेले गए। यह दोनों मुकाबले बेहद रोमांचक साबित हुए। पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस के जबड़े से मुकाबला छीन लिया। इस मुकाबले में रिंकू सिंह ने लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाते हैं।
वही शाम के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को आठ विकेट से मात दिया। इसी के साथ उन्होंने अपना पहला मुकाबला जीता। इन मुकाबलों के बाद पॉइंट टेबल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। आइए जाने कौन टीम कितने अंक के साथ किस स्थान पर मौजूद हैं।
गुजरात टाइटंस की पहली हार
जैसा कि दोस्तों अमदाबाद के मैदान पर रोमांच की सभी हदें पार हो गई थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी विजय शंकर का तूफान आया वहीं दूसरी तरफ चेंस करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के तूफानी बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आखरी के ओवर में 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर टीम को शानदार जीत दिलाई।
हालांकि 17वें ओवर में राशिद खान हैट्रिक विकेट लेकर मैच का रुख पूरी तरह से बदल दिए थे लेकिन अंत में रिंकू सिंह ने अपनी टीम को जीत दिलाई।
सनराइजर्स ने जीता पहला मुकाबला
शाम का मुकाबला बेहद रोमांचक साबित हुआ इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने शिखर धवन के 99 रनों की तूफानी पारी के बदौलत 145 रनों का लक्ष्य दिया। जिसको एडम मार्कम और राहुल त्रिपाठी की जोड़ी ने 17.1 ओवर में ही हासिल कर टीम को इस सीजन की पहली जीत दिलाई। एसआरएच ने 8 विकेट से मैच अपने नाम किया।
देखें पॉइंट टेबल
इन दोनों मुकाबले के बाद अब अंक तालिका को देख सकते हैं कि उसमें किस प्रकार बदलाव देखने को सामने आया है। गुजरात टाइटंस को मार देने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स छठे से दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। जबकि पंजाब किंग्स की हार से किसी भी टीम को झटका नहीं लगा, लेकिन सनराइज़र्स हैदराबाद की जीत से मुंबई इंडियंस आठवें से नौवें और दिल्ली कैपिटल्स नौवें से दसवें पायदान पर आ गई है। हालांकि, टॉप-1 पर अभी भी राजस्थान रॉयल्स का राज है।