आईपीएल के 16वें सीजन के 27वें लीग मुकाबले में पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा. पंजाब की इस हार के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने सैम करन के खेलने के तरीके पर सवाल उठाते उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई है.
इस मैच में सैम करन जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस समय 10 के निजी स्कोर पर उन्होंने एक रन लेने का प्रयास किया लेकिन वानिन्दु हसरंगा ने उन्हें रन आउट कर दिया और सैम करन ने इस दौरान थोड़ा लापरवाही भी बरती जिसको लेकर वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए उनके महंगी कीमत पर भी सवाल उठा दिए हैं.
वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज को दिए अपने बयान में कहा कि सैम करन एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं लेकिन आप 18 करोड़ रुपए में अनुभव को नहीं खरीद सकते. यह तभी आता है जब आप खेलते हैं, जब कड़ी धूप में खेलने की वजह से आपके बॉल सफेद होते हैं.
सहवाग ने आगे कहा कि हम सोचते हैं कि उन्हें 18 करोड़ रुपए में खरीदा गया है तो वह हमें मैच में जीत दिलायेंगे. लेकिन अभी उन्हें इस चीज का अनुभव हासिल नहीं है. उन्होंने काफी खराब रन लेने की कोशिश की जिसकी बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी. आप कप्तान हैं आपको वहां पर रुकने की जरूरत ताकि मैच को अंतिम ओवरों तक लेकर जाया जा सके लेकिन एक बार फिर से अनुभवहीन होने की वजह से टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा