आईपीएल आने वाले सालों में दुनिया की सबसे ज्यादा बड़ी खेल लिख बनने जा रही है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो साल 2027 में आईपीएल में 74 की बजाय अब 94 मुकाबले को अंजाम दिया जाएगा। बीसीसीआई ने 2023 से लेकर 2027 सीजन के लिए रिकॉर्ड दामों में आईपीएल मीडिया राइट भेज दिए थे, जिसके कारण वह दुनिया की दूसरी सबसे जानी-मानी और सबसे महंगी खेल लीग बन गई।
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग जो कि आईपीएल यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग है वह अगले 5 सालों में दुनिया की सबसे बड़ी लीग बन जाएगी। आईपीएल में एक नए चेयरमैन अरुण धूमल ने एक बड़ा दावा किया। उन्होंने यह कहा कि नई योजनाओं के साथ आगे बढ़ने का समय की बहुत मांग हो रही है और ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता है जिससे कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग बनने में नाकामयाब रहे।
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड यानी कि बीसीसीआई ने 2023 से लेकर 2027 के अंदर होने वाले आईपीएल सीजन के लिए रिकॉर्ड ₹48,390 करोड़ रुपए जो की उन्होंने मीडिया राइट में बेचे थे, जिसके कारण वह दुनिया की सबसे महंगी खेलों में से सबसे ज्यादा बड़ी खेल बन गई। फिलहाल एनएफएल दुनिया की सबसे महंगी खेली है। आई पी एल 2023 से लेकर 2027 तक के लिए टीवी राइट्स डिजनी हॉटस्टार ने और डिजिटल राइट्स रिलायंस ने खरीद लिया है।
धूमल के बयान में यह सुनने को मिला कि;
“आईपीएल अभी जो है उससे कहीं बड़ा होगा और विश्व की नंबर एक खेल लीग बन जाएगी। हमारी इसमें निश्चित तौर पर नई चीजें जोड़ने की योजना है। जिससे कि प्रशंसकों के अधिक अनुकूल बन सके। जो लोग इसे टीवी के जरिए और स्टेडियम में आकर देखते हैं हम उन्हें बेहतर अनुभव देना चाहते हैं। अगर हम आईपीएल का कार्यक्रम काफी पहले तैयार कर देते हैं तो विश्वभर के प्रशंसक उसके अनुसार अपना यात्रा कार्यक्रम बना सकते हैं।”