IPL के इतिहास में 1 ओवर में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के नाम, रिकॉर्ड देखकर होश उड़ जाएंगे

ipl

दुनिया मैं सबसे ज्यादा पसंद करने वाली क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग है। इस लीग में दुनिया के हर एक देश के खिलाड़ी भाग लेते हैं। आईपीएल में कई बड़े रिकॉर्ड्स ऐसे बने हैं जिनको तोड़ पाना नामुमकिन है। आज हम इस लेख में ऐसे ही एक रिकॉर्ड के बारे में बात करेंगे जो बल्लेबाजों ने एक ओवर में सबसे अधिक रन बना डाले थे।

 

1. क्रिश गेल

एक ओवर में सबसे अधिक रन बनाने के लिस्ट में वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी और दुनिया के नंबर वन बल्लेबाजों में से एक क्रिस गेल का नाम आता है। क्रिस गेल ने 514.28 के स्ट्राइक रेट से 1 ओवर में 36 रन बना डाले थे। यह रिकॉर्ड चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रिस गेल ने बनाया था, जो कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आया था।

2. रविंद्र जडेजा

भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने एक ओवर में 37 रन बनाए है। रविंद्र जडेजा ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ खेलते हुए वानखेड़े स्टेडियम में हर्षल पटेल की 1 ओवर में 37 रन बना डाले थे।

3. सुरेश रैना

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने 1 ओवर में 32 रन बनाया है। यह रिकॉर्ड वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए सुरेश रैना ने बनाया था। जिस दौरान रैना की स्ट्राइक रेट 457. 14 की थी।

4. विराट कोहली

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दुनिया के नंबर वन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली ने 1 ओवर में 30 रन बनाए हैं। यह रिकॉर्ड चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात लायन के खिलाफ खेलते हुए बनाया था।

5. पेट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज ऑलराउंडर पेट कमिंस ने भी 1 ओवर में 30 रन बनाए हैं। इस रिकॉर्ड को पेट कमिंस ने वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ खेलते हुए बनाया था।

6. राहुल तेवतिया

भले इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में अभी तक खेलने का मौका नहीं मिल पाया है लेकिन इस खिलाड़ी ने आईपीएल में 6 गेंदों में 30 रन बना डाले थे। इनका नाम राहुल तेवटिया है। राहुल तेवटिया ने दुबई के सारजहां क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए इस रिकॉर्ड को बनाया था।

7. वीरेंद्र सहवाग

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के भी नाम छह गेंदों में 30 रन का रिकॉर्ड दर्ज है । सहवाग ने राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में डेक्कन चार्ज के खिलाफ खेलते हुए इस रिकॉर्ड को बनाया था।

8. शौन मार्श

ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज बल्लेबाज शॉन मार्श ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ खेलते हुए 1 ओवर में 30 रन बना दिए थे। इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 500 का था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top