भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच एकदिवसीय वनडे सीरीज खेली गई। तीसरे सीरीज में भारतीय महिला टीम 16 रन से विजय प्राप्त की। इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की टॉस हारने के बाद 45.5 ओवर्स में 169 रन पर ऑल आउट हो गई। बदले में 43.3 ओवर्स में 153 रन ही बना सकी। जिसके बाद इंग्लिश टीम को 16 ऋण से हार का सामना करना पड़ा।
टीम इंडिया ने दिया था 170 रनों का लक्ष्य
टीम के शुरुआती बल्लेबाजी उतनी खास नहीं रही। शुरुआत के पावर प्ले में दो बल्लेबाज शून्य पर आउट हो जाते हैं। स्मृति मंधाना ने 79 गेंद में 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जिसमें 5 चौके भी लगाए। दीप्ति शर्मा ने 106 गेंद में 68 रन बनाए है। इसमें सात चौके भी है। वहीं पूजा वस्त्राकार ने 38 गेंद में 22 रन की पारी खेली है। इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा कोई अन्य खिलाड़ी डबल डिजिट तक नही पहुंच सका। साथ ही पांच खिलाड़ी शून्य पर पवेलियन में वापसी की। जिसके साथ ही 45.4 ओवर्स में टीम इंडिया ने ऑल आउट होकर 169 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड टीम की तरफ से केट क्रॉस ने 10 ओवर्स में 26 रन देकर चार विकेट लिए। जिसमें दो ओवर मेडन भी थे। सोफी एक्लेस्टोन और फ्रेया कैंप के हाथों दो-दो विकेट लगे। डेविस और दीन के एक-एक विकेट लिया है।
भारतीय टीम द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाज मैदान पर उतरती हैं। लेकिन 43.3 ओवर्स में 153 रन पर ऑल आउट हो गई। एम्मा लें ने 21 रन, कप्तान एमी जोन्स 28 रन, डीन ने 47 रन, केट क्रॉस ने 10 रन और फ्रेया डेविस ने 10 दिन की पारी खेली। जिसके बाद 43.3 ओवर्स में ऑल आउट होने के बाद टीम इंडिया की 16 रन से जीत हुई।
भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से रेणुका सिंह ने 10 ओवर करते हुए 29 रन दी और चार विकेट ली। झूलन गोस्वामी ने 10 ओवर्स में 30 रन देकर दो विकेट लिए। इस दौरान खिलाड़ी ने अपने अंतिम मैच में तीन ओवर मेडन भी फेके। राजेश्वरी गायकवाड़ ने 10 ओवर्स में 38 रन देकर दो विकेट और दीप्ति शर्मा ने 7.3 ओवर्स में 24 रन देकर एक विकेट लिया है।