हम इंडिया वाले है कुछ भी कर सकते है, साँस रोक देने वाले मैच के सुपर ओवर जीती इंडिया – देखें हाईलाइट

ind w vs aus w

Ind vs Aus womens 2nd टी 20: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज में आज दूसरा मैच खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर, ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया। बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने 20 ओवर में केवल 1 विकेट गंवाकर 187 रन बना दिए। मूनी ने नाबाद 82 रन की पारी खेली, वहीं दूसरी ओर ताहिला मैकग्रा ने 70 रन की बेहतरीन पारी खेली।

Twitter reacts as India clinch Super Over thriller to end AUS' unbeaten  streak | Cricket - Hindustan Times

जवाब में भारतीय टीम ने भी 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 187 रन बना सकी । भारतीय टीम की तरफ से स्मृति मानदाना ने 79 रन की शानदार पारी खेली। इस तरह से मैच सुपर ओवर तक पहुंचा।

सुपर ओवर में कैसे जीती भारत ?

सुपर ओवर की शुरुआत रिचा घोष ने एक छक्का लगाकर की थी । लेकिन इसके बाद अगली ही गेंद पर वह आउट हो गई । इसके बाद तीसरी गेंद पर हरमनप्रीत कौर ने केवल 1 रन लिया । चौथी गेंद पर स्मृति मानदाना ने एक बेहतरीन चौका लगाई। और ठीक इसके बाद पांचवीं गेंद पर स्मृति ने एक बड़ा छक्का जड़ दिया। सुपर ओवर की आखिरी गेंद पर स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने 3 रन लिए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 6 गेंदों में केवल 16 रन ही बना सकी । भारतीय टीम के तरफ से तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर ने बेहतरीन गेंदबाजी की ।

India Women Vs Australia Women, 2nd T20i Live Cricket Score, Superover Smriti  Mandhana Innings News In Hindi - Ind-w Vs Aus-w: भारतीय महिला टीम ने  ऑस्ट्रेलिया को सुपरओवर में हराया, पांच मैचों

ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए एलिसा हिली और ऐशले गार्डनर बल्लेबाजी करने के लिए आई। रेणुका ठाकुर की पहली गेंद पर ही एलिसा हिली ने एक शानदार चौका लगाया। दूसरी गेंद पर एलीसा ने 2 रन लिए। तीसरा गेंद खेलने आई एशले गार्डनर ने राधा के हाथों में गेंद थमा बैठी । इसके बाद तहलिया मैकग्रा बल्लेबाजी करने के लिए आई। अपनी पहली और ओवर की चौथी गेंद खेलते हुए मैकग्रा ने 1 रन लिया। पांचवी गेंद पर एलिसा हिली ने चौका लगाया। इसके बाद हिली ने आखिरी गेंद पर एक बड़ा छक्का लगाया। लेकिन इसके बावजूद भी कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया टीम ने केवल 16 रन ही बना पाई।

स्मृति मंधाना की शानदार बल्लेबाजी

भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत काफी शानदार की। स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 76 रन की बेहतरीन पार्टनरशिप की। शेफाली वर्मा ने एलाना किंग के गेंद पे शॉट लगाते हुए मैकग्रा के हाथों कैच थमा बैठी । शेफाली वर्मा ने 23 गेंदों पर 34 रन की तेजतर्रार पारी खेली। इस दौरान इन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद जोमिमा रॉड्रिक्स कुछ खास नहीं कर पाई, इन्होंने केवल 4 रन बनाकर पवेलियन की ओर चलती बनी। भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंदों में केवल 21 रन बनाई। वहीं दूसरी और दीप्ति शर्मा ने केवल 2 रन बना सकी । स्मृति मानदाना लय में चल रही थी, लेकिन 17 वे ओवर में ये भी आउट हो गई। इन्होंने 49 गेंदों में नौ चौका और चार बड़े छक्कों की मदद से 79 रन की शानदार पारी खेली।

यहाँ देखें हाईलाइट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top