ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 16 अक्टूबर से T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम वहां पर पहुंच चुकी है। 15 साल बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम वर्ल्ड कप को जीतने की पूरी कोशिश करेगी। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही पसीना बहाना यानी कि मेहनत करना शुरू कर दिया है। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के द्वारा एक तस्वीर जारी किया है जिसके अंदर हमें पर्थ स्टेडियम में पहुंचे हुए सभी भारतीय टीम के खिलाड़ियों का प्रैक्टिस सेशन देखने को मिलता है।
भारतीय खिलाड़ियों ने पर्थ के मैदान पर जमकर मेहनत की
तस्वीर के जरिए हमें साफ देखने को मिलता है कि टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप मिशन के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के खिलाड़ी अपनी तरफ से कोई भी कमी नहीं रखना चाहते हैं। और इसी कारण के वजह से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया। पहले ट्रेनिंग सेशन के लिए वेस्ट क्रिकेट एसोसिएशन टीम ने भारत के लिए पहले अभ्यास सत्र आयोजित किया जो कि शुक्रवार हो है। बीसीसीआई ने ट्विटर के जरिए ट्रेनिंग सेशन की जानकारी अपने अकाउंट पर एक फोटो के जरिए शेयर किया है। भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में पर्थ के मैदान पर अपनी ट्रेनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-2 प्रैक्टिस मैच खेलेगी
भारतीय खिलाड़ियों ने सबसे पहले अपने प्रैक्टिस के दौरान अपने फिटनेस के ऊपर सबसे ज्यादा मेहनत किया। और ट्रेनिंग के दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खूब मस्ती के मूड में दिखाई देते हैं। वहीं दूसरी तरफ तेज गेंदबाज अर्शदीप अपने अनोखे अंदाज से दौड़ने के कारण सभी खिलाड़ियों का मनोरंजन हुआ। अभ्यास सत्र के बाद भारतीय टीम पहले दो मैच जोकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ होगी उसको बाद वह वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से भिड़ेंगे