टीम इंडिया के सबसे सीनियर खिलाड़ी में से एक दिनेश कार्तिक जल्द ही क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं, इस बात का संकेत उन्होंने अपने एक वीडियो साझा करके दे दिया है . 37 वर्षीय दिनेश कार्तिक हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सीजन में भी शामिल थे . वर्ल्ड कप में कार्तिक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे . हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है जिससे उनके सभी फैन्स को सन्यास लेने के संकेत मिल रहा है इस पोस्ट को शेयर करते हुए भावुक अंदाज में सभी को धन्यवाद भी बोला है.
सभी फैंस का शुक्रिया, जिन्होंने लगातार समर्थन किया
दिनेश कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम में जो वीडियो शेयर किया है उसमें उन्होंने अपने सभी यादगार फोटो को शेयर किया है . इस विडियो में टीम के सभी साथी खिलाड़ी और परिवार के सदस्य भी नजर आ रहे हैं इस वीडियो में कार्तिक के जुड़वा बच्चे और उनके परिवार भी दिखाई दे रही है वीडियो शेयर करने के साथ ही कैप्शन में कार्तिक ने लिखा है कि “भारत के लिए टी20 विश्व कप खेलने के लिए कड़ी मेहनत की और ऐसा कर पाना गर्व का विषय रहा। हम अंतिम लक्ष्य हासिल नहीं कर सके, लेकिन टूर्नामेंट ने मेरी जिंदगी को कई यादगार लम्हों से भर दिया। मेरे सभी साथी खिलाड़ियों, कोच और दोस्तों का धन्यवाद और सबसे जरूरी सभी फैंस का शुक्रिया, जिन्होंने लगातार समर्थन किया।”
टी 20 में कार्तिक का सबसे बड़ी पारी 55 रन का रहा है
भारत के लिए 37 वर्षीय दिनेश कार्तिक ने 26 टेस्ट मैच में 25 के औसत से मात्र 1025 रन बनाए हैं। टेस्ट मैच में उनकी सबसे बड़ी पारी 129 रन की रही है। टेस्ट मैच में केवल एक ही शतक है।कार्तिक ने 94 वनडे में 30.21 के औसत से 1752 रन बनाया है । उनका सर्वाधिक स्कोर 79 रन रहा। वन डे फॉर्मेट में उनके बल्ले से सात अर्धशतक निकले। भारत के लिए 60 टी20 खेलने वाले कार्तिक ने 48 पारियों में 26.38 के औसत और 142.62 के स्ट्राइक रेट से 686 रन भी बनाए। टी 20 में उनकी सबसे बड़ी पारी 55 रन का रहा है । टेस्ट मैच की ही तरह टी20 में कार्तिक एक ही अर्धशतक लगा पाए।
दिनेश कार्तिक का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
26 टेस्ट मैच: 1025 रन बनाए
94 वनडे मैच: 1752 रन बनाए
60 टी20 मैच: 686 रन बनाए