भारतीय टीम के ऊपर बोझ बन गया है यह खिलाड़ी, न्यूजीलैंड सीरीज के साथ समाप्त होगा करियर

ind team

इन दिनों भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है। इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज जारी है। इस सीरीज का अंतिम मुकाबला आज क्राइस्टचर्च के हेंग्ली ओवल में खेला जाएगा। फिलहाल में न्यूजीलैंड टीम 1-0 से बढ़त है। अगर आज का मुकाबला टीम इंडिया जीतती है तो यह सीरीज बराबर हो जायेंगी, या न्यूजीलैंड जीतती है तो भारतीय टीम से यह सीरीज हाथ से निकल जाएगा।

स्पिनर यूज़वेंद्र चहल बन गए हैं टीम पर बोझ

हालांकि इस मैच के पहले भारतीय टीम को अपनी पुरानी गलतियों से सीखना होगा। टीम को अपने सेलेक्शन में बदलाव करना होगा। टीम को अंतिम मुकाबले में उन खिलाड़ियों को मौका देना होगा जो टीम के लिए परफार्म करें न कि टीम के लिए बोझ बनें। इसलिए टीम के कप्तान शिखर धवन को तीसरे मैच से पहले कड़े फैसले लेने होगें और उन्हें टीम के लिए बोझ बन रहे दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर कर अच्छे खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए।

इन खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम उभरकर सामने आ रहा है युजवेंद्र चहल का। जिनका हालिया प्रदर्शन देखकर ऐसा लगता है जैसे वह टीम के लिए बोझ बन गए हैं। उन्होंने पहले मैच में 10 ओवर में 67 रन दिए और कोई भी विकेट हासिल नहीं किया था। इसके अलावा अब टी20 सीरीज़ में भी कुछ खास नहीं कर सके। जिसके बाद उन्हें अब टीम से बाहर किया जा सकता है। टीम उनकी जगह कुलदीप यादव को शामिल कर सकती है।

ऋषभ पंत भी हो सकते हैं टीम से बाहर

इस सीरीज में जैसा प्रदर्शन यूज़वेंद्र का रहा कुछ वैसा ही प्रदर्शन ऋषभ पंत का भी है। इन दिनों ऋषभ पंत बेहद खराब फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इस सीरीज में इनको सभी मैचों में मौका दिया गया है। आपको बता दें इन्होंने 50 रन का भी आंकड़ा पार नहीं किया है। इससे अच्छा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका देना चाहिए। इन्होंने पहले वनडे मैच में शानदार 31 रनों की पारी खेली।

संभावित भारतीय टीम – शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल,

सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन ( विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top