IND vs ZIM: आखिरी मैच में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 13 रनों से मात दे दिया। इसी के साथ टीम इंडिया विरोधी टीम को क्लीन स्वीप कर दी है। टॉस टीम इंडिया के कप्तान के राहुल के पक्ष में गिरता है। केएल राहुल सबसे पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते है। पहले टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए 289 रनों के लक्ष्य को विरोधी टीम के सामने रखते हैं। तीसरे सीरीज में शुभमन गिल और ज्यादा आक्रामक रूप में नजर आ रहे थे। वही ईशान किशन भी अर्धशतकीय पारी खेलते हैं। आइए आगे जानते हैं आखिरकार क्या है बात…..
विरोधी टीम की शुरुआती बल्लेबाजी उतनी।अच्छी साबित नहीं होती है। लेकिन इनके टीम के बल्लेबाज विलियम्स ने 45 रनों की पारी खेलते हैं। वही सिकंदर रजा 115 रन बनाते हैं। सिकंदर रजा ने इस मैच को अंतिम ओवर तक ले जाते हैं। लेकिन मैच को जिताने में असमर्थ रहते हैं। सिकंदर रजा आठवें विकेट के लिए इवांश के साथ शतकीय साझेदारी करते हैं।
सिकंदर रजा अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे। ऐसा लग रहा था कि जिम्बाब्वे यह मैच को जीत जाएगी। लेकिन शुभमन गिल ने सिकंदर रजा का शानदार कैच पकड़कर, साथ ही इस मैच को भी अपने पकड़ में बना लेती हैं। साथ ही भारतीय टीम में जिम्बाब्वे को छठवें बार क्लीन स्वीप किया है। अब टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में नजर आएगा। जो काफी रोमांचक साबित होगा।
IND vs ZIM: जिंबाब्वे कप्तान को अपनी टीम पर है पूरा विश्वास
मैच हार जाने के बाद जिम्बाब्वे के कप्तान रेगिस चकाब्वा तारीफ करते हुए पोस्ट प्रेजेंटेशन में कहते हैं, “सबसे पहले भारत को बधाई। वे वास्तव में अच्छा खेले। रज़ा और ब्रैड ने अच्छी टक्कर दी, लेकिन भारत ने हिम्मत नहीं हारी। गेंदबाजी से बड़ी सकारात्मकता। लड़कों ने मैदान में कड़ा संघर्ष किया। हम मुश्किल हालात से मजबूती से वापस आए। रजा एक बार फिर शानदार रहे। हम निश्चित रूप से आज से बहुत कुछ सकारात्मक लेते हैं, हम आग कुछ अच्छा क्रिकेट खेलना चाहेंगे।”