आज भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा वनडे सीरीज हरारे में खेला जाएगा। पहले दो मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत के साथ 2-0 से बढ़त है। दोनों ही मुकाबले में टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करके जिंबाब्वे की टीम को आउट करके दिखाया। दूसरे सीरीज में विरोधी टीम 161 रनों के लक्ष्य को इनके सामने रखते हैं। लेकिन इन्होंने उस मैच को 5 विकेट से जीत लिया। उस मैच में सैमसन, शिखर धवन और शुभमन शानदार प्रदर्शन करते हैं। आज दोनों के बीच तीसरा मुकाबला हरारे से लाइव होगा। इस मैच में कुछ बदलाव किए गए हैं, आइए उन पर नजर डालते हैं…
टॉप एंड मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज
वापसी के बाद केएल राहुल उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाते हैं। पहले मुकाबले में शिखर धवन और शुभमन गिल मैच को अकेले दम पर जीता देते हैं। जिस कारण राहुल की पारी नहीं आती है। दूसरे मुकाबले में इन्होंने सिर्फ 1 रनों की पारी खेलते हैं। अब उनका यही सोच होगा कि वह तीसरे मैच में कुछ अच्छा प्रदर्शन करें। आज के मैच में राहुल, शिखर धवन के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे।
वहीं तीसरे नंबर पर शुभ्मन गिल की बल्लेबाजी देखने को मिलेगी उन्होंने पिछले दोनों मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है। पहले मुकाबले में इन्होंने 82 रनों की धुआंधार पारी खेली थी, तो वहीं दूसरे मुकाबले में 33 रनों की पारी खेले थे। इनके बाद संजू सैमसन और दीपक हुड्डा खेलते हुए नजर आएंगे।
एक नजर ऑलराउंडर और गेंदबाज पर
भारत के ऑल राउंडर के रूप में अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है। अक्षर पटेल मैच को पलटने की क्षमता रखते हैं। इनके अंदर बल्लेबाजी करने की काबिलियत हैं। वही शार्दुल ठाकुर भी कभी-कभी अपना कमाल जमा देते हैं। गेंदबाजों में कुलदीप यादव और प्रसिद्धि कृष्णा साथ ही आवेश खान को जगह मिल सकती है।
टीम इंडिया के संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।