IND vs ZIM : भारत जीता मैच में बने कुल 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, देखें हाईलाइट

ind vs zim

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 वनडे की सीरीज में आज दूसरा मुकाबला हरारे के मैदान से लाइव था। जहां पर जिम्बाब्वे की टीम उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने 161 रनों का लक्ष्य टीम इंडिया के सामने रखते हैं। इनके टीम 38.1 ओवर में आउट हो जाती हैं। इस लक्ष्य को टीम इंडिया ने बहुत ही आसानी से प्राप्त कर लिया।

इस मैच में रिकॉर्ड की झड़ी

इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड बनते हैं, तथा रिकॉर्ड टूटते भी हैं। जब जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 162 रनों के लक्ष्य को रखते हैं। जिम्बाब्वे का शुरुआत काफी खराब साबित होती है। इनके कई बल्लेबाज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट जाता है। कुछ बल्लेबाज अच्छी पारी खेलते हैं, लेकिन उस पारी को बड़ी पारी में तब्दील करने में असमर्थ रह जाते हैं।

टीम इंडिया की तरफ से संजू सैमसन ने सर्वाधिक 43 रनों की नाबाद पारी खेलते हैं। जिसमें 3 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़ते हैं। गब्बर और शुभमन गिल 33-33 रनों की पारी खेलते हैं। आइए अब रिकॉर्ड के छड़ी पर नजर डालते हैं। कि आज कौन से रिकॉर्ड बने तथा कौन से रिकॉर्ड टूटे।

1.भारत के खिलाफ पिछले 5 वनडे में कुछ ऐसा रहा है जिम्बाब्वे का प्रदर्शन

168 (49.5 overs)
126 (34.3 overs)
123 (42.2 overs)
189 (40.3 overs)
161 (38.1 overs)

2. पिछले 8 वनडे मैचों में पहले विकेट के लिए 7 ओवर की साझेदारी अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।

3. रयान बर्ल को आज अपने 1000 रन पुरे करने के लिए 53 रनों की जरूरत थी, लेकिन आज वो 39 रन बनाकर ही आउट हो गये।

4. पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ 0-3 से सीरीज हारने के बाद भारत ने अपने 11 में से 10 वनडे मैच में जीत हासिल की है।

5. मोहम्मद सिराज ने आज 2 मेडेन ओवर डाले, इसी के साथ वो इस साल 10 मेडन ओवर डाल चुके हैं. मोहम्मद सिराज ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं, उनसे पहले कोई दूसरा बल्लेबाज वनडे में ये कारनामा नहीं कर सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top