इंडिया और जिंबाब्वे के बीच तीन वनडे सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को हरारे में खेला गया। जहां पर टीम इंडिया ने 10 विकेट से भारी जीत हासिल की। इसी के साथ टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से बढ़त है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शुभमन गिल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अकेले दम पर मैच को जीताया। बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाज से कमाल की गेंदबाजी करते हैं। दीपक चाहर की वापसी कमाल की रही। इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया को 20 अगस्त को अगला मैच खेलना है।
189 रनों पर जिम्बाब्वे हुई परस्त
तीन वनडे की सीरीज में पहला मुकाबला हरारे में खेला गया। इस मुकाबले में टॉस टीम इंडिया के पक्ष में गिरता है। टीम के कप्तान केएल राहुल पहले गेंदबाजी करने का निर्णय करते हैं। इस पहले सीरीज में युवा गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। जिंबाब्वे की टीम 40.3 ओवरों में 189 रन पर ऑल आउट हो जाती है।
जिंबाब्वे की शुरुआती बल्लेबाजी काफी खराब साबित होती है। शुरुआत के 4 बल्लेबाज 4,5,8 और 1 रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं। जिंबाब्वे के कप्तान सबसे सर्वाधिक 35 रनों की पारी खेलते हैं। इसी के साथ टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 190 रन बनाने थे। जिंबाब्वे के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को आउट नहीं कर पाते हैं।
10 विकेट से जीती टीम इंडिया
जिंबाब्वे के 190 रनों के लक्ष्य को पाने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं। टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 30.5 ओवरों में प्राप्त कर लेते हैं। टीम इंडिया के शुरुआती सलामी बल्लेबाज इस मैच को अकेले दम पर जीता देते हैं। टीम के गब्बर यानी शिखर धवन 81 रनों की धुआंधार पारी खेलते हैं। जिसमें उन्होंने 9 चौके जड़े थे। वही शुभ्मन गिल ने 82 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल ने 10 चौके और एक छक्का लगाते हैं। टीम इंडिया के गेंदबाज दीपक चाहर प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षय पटेल तीन-तीन विकेट चटकाते हैं।