टीम इंडिया के सबसे अनुभवी स्पिनरों में से एक रविचंद्रन अश्विन, जिन्होंने वर्तमान समय में रोहित शर्मा और केएल राहुल के द्वारा ओपनिंग बल्लेबाजी को लेकर बयान दिए है। जो वर्तमान समय में चर्चित हो गई है। दरअसल आपको पता ही होगा T20 वर्ल्ड कप में कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। हाल ही में रविचंद्रन अश्विन ने दोनों खिलाड़ियों के बल्लेबाजी के ऊपर बयान दिया है आइए जानें रविचंद्रन अश्विन ने क्या कहा।
प्लेऑफ में ही हार जीत तय हो जाती थी
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने यूट्यूब पर एक बारे में चर्चा करते हुए कहा कि
“कभी-कभी हम मैच पावर प्ले में ही हार जाते थे। हम पावरप्ले के दौरान 30 के आसपास का स्कोर बनाते थे, वहीं विपक्षी टीम 60 के आसपास का स्कोर बना देती थी। वहीं पर मैच खत्म हो जाता था।”
कुछ लोगों को शायद ही आंकड़े ना मालूम हो लेकिन ज्यादातर मैच पावरप्ले के दौरान ही हारे और जीते जाते हैं। अगर देखा जाए तो साफ तौर पर वह इंग्लैंड के साथ हुए सेमीफाइनल मुकाबले का जिक्र कर रहे हैं जिसमें भारत को 10 विकेट से करारी हार मिली थी।
ओपनिंग बल्लेबाजी पर भी उठाए सवाल
अगर आपने T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ओपनिंग पारी देखी होगी तो, आपको पता ही होगा कि, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल की पारी फ्लाप नजर आई थी। हालांकि दोनों खिलाड़ियों ने कुछ मैचों में अर्धशतक लगाए। लेकिन अपने सलामी बल्लेबाजों को लंबी पारी में तब्दील करने में असमर्थ नजर आए। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच ट्वेंटी वर्ल्ड कप 2022 में बेस्ट पार्टनरशिप 27 रनों की रही।
हर मामले में आगे रहा इंग्लैंड
टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाजों के बैटिंग अप्रोच पर सवाल उठाते हुए रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि
“वर्ल्ड कप 2022 के मैचों के पावर प्ले में भारत का प्रदर्शन स्थिति यूएई की टीम से बेहतर रहा। बाकी सभी टीमों ने पावरप्ले में भारत से बेहतर प्रदर्शन दिखाया और इस मामले में भारत को सेमीफाइनल में हराने वाला इंग्लैंड सबसे आगे रहा।”