इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे सीरीज खेली जाएगी।पहले वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने पहले मुकाबले को अपने नाम कर लिया है। वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारतीय टीम में एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज की टीम उस लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाम रही। भारत के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और शुभमन गिल बड़ा स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाते हैं। 17.4 ओवर में टीम इंडिया का पहला विकेट गिरता है। जिसमें शुभमन गिल 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 64 रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं। शिखर धवन 10 चौके तथा तीन गगनचुंबी छक्कों की मदद से 97 रनों की धुआंधार पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
एक नजर गेंदबाजों की तरफ
भारतीय टीम के गेंदबाज पहले मुकाबले में सफल रहे। भारतीय टीम के गेंदबाज शुरुआत से ही वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को दबाव में रखे थे। भारतीय टीम की तरफ से पहला विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया। मोहम्मद सिराज ने पहले मुकाबले में 2 विकेट चटकाए। साथ में शार्दुल ठाकुर और यूज़वेंद्र चहल दो-दो विकेट चटकाए। जो भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
बल्लेबाजी में दिखी दम
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 308 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करा। जिसे वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने पाने में नाकाम रहे। वेस्टइंडीज ने 16 रन पर अपना पहला विकेट खो दिया था। वेस्टइंडीज टीम के ब्रेंडन किंग ने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। वेस्टइंडीज ने अपने पहले मुकाबले को 3 रनों से हार जाती है। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज स्कोर पहले मुकाबले में मात देकर 1-0 से आगे हैं। शिखर धवन कप्तान अपने पहले कप्तानी में सफल रहे।
देखें वीडियो
क्या आगे के दो सीरीज टीम इंडिया के नाम रहेगी। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।