वेस्टइंडीज के दौरे पर इस समय टीम इंडिया गयी हुई है। वेस्टइंडीज के पोर्ट ऑफ स्पेन मे ही दोनों टीमों के बीच 22 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। वहीं इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान शिखर धवन को बनाया गया , जबकि वेस्ट इंडीज टीम की कप्तानी विकेट कीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन संभालेंगे । दोनों टीमों के बीच ये वन डे मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन्स पार्क क्लब स्टेडियम में भारतीय टाइम के अनुसार करीब शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
टीम इंडिया में इस 3 मैचों की वनडे सीरीज मे अधिक से अधिक युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। जबकि, वेस्ट इंडीज टीम में स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर की टीम मे वापसी हुई है। बांग्लादेश के विरुद्ध होल्डर को घरेलू वनडे सीरीज मे रेस्ट दिया गया था। पहले वन डे मैच के दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन इस तरह से हो सकती है।
आइये जानते है दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), युजवेंद्र चहल, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (वीसी), शमर ब्रूक्स, कीसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल।