इंडिया बनाम वेस्टइंडीज के बीच पांच t20 सीरीज का मैच खेला जाना था। चौथे सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार जीत के साथ 3-1 से आगे हैं। इन दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला गया था। चौथे सीरीज को भारतीय टीम ने 59 रनों से इस मुकाबले को जीते हैं। चौथा सीरीज अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला गया था। इस मैच के दौरान बारिश होने के कारण इस सीरीज को थोड़ा देर से शुरू किया गया। टॉस निकोलस पूरन का पक्ष में गिरता है। उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेते हैं। ऐसे में भारतीय टीम ने 191 रनों का विशाल स्कोर विरोधी टीम के सामने रखते हैं। जवाब में मेजबान टीम 135 रन ही बना पाती है।
भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 191 रनों का लक्ष्य विरोधी टीम के सामने रखते हैं। ऋषभ पंत छह चौकों की मदद से 44 रन की पारी खेलते हैं। जो टीम में सर्वाधिक थी। रोहित शर्मा 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 33 रनों की पारी खेलते हैं। अंतिम के श्रेणी में देखा जाए तो अक्षर पटेल 8 गेंदों में 20 रनों की पारी खेलते हैं। उन्होंने 2 छक्के और 1 चौके लगाए थे।
चौथे मैच के दौरान भारतीय टीम ने कुछ बड़े-बड़े रिकॉर्ड भी बनाएं। इसी मैच के दौरान रोहित शर्मा ने शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। आइए देखते हैं रिकॉर्ड के स्टेटस को..…
1. व्यक्तिगत 50+ स्कोर के बिना भारत के लिए सर्वाधिक टोटल:
208/6 बनाम न्यूजीलैंड हैमिल्टन 2019
191/5 बनाम वेस्टइंडीज लॉडरहिल 2022
190/6 बनाम वेस्टइंडीज किंग्स्टन 2017
178/5 बनाम जिम हरारे 2015
2. भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज में ओबेद मैककॉय का प्रदर्शन:
दूसरा T20I: 6/17 – T20Is में WI के लिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़े
चौथा T20I: 2/66 – T20Is में WI के लिए सबसे महंगे आंकड़े
3. T20I में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऋषभ पंत के लिए सर्वोच्च स्कोर-
65*(42) प्रोविडेंस 2019
58(38) कोलकाता 2018
52*(28) कोलकाता 2022
44(31) लॉडरहिल 2022
4. टी20 में सैमसन बनाम होल्डर:
7 पारी
43 रन 4 बार आउट हुए स्ट्राइक रेट 107.50
5. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के:
553 क्रिस गेल
476 शाहिद अफरीदी
398 ब्रेंडन मैकुलम
379 मार्टिन गप्टिल
6. भारतीय टीम ने विंडीज दौरे पर टी20 सीरीज में पहली बार प्लेइंग-11 में तीन बदलाव किये।
7. भारतीय टीम ने एक बार फिर अपनी जीत की जिद्द को बरकरार रखते हुए विंडीज को टी20 सीरीज में 3-1 से मात दी।