IND vs WI: बने 8 ऐतिहासिक रिकॉर्ड रोहित शर्मा ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड।

PANT PANDYA

भारत और वेस्टइंडीज के बीच कुल 5 T-20 सीरीज खेली जाएंगी। शुरुआत में भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर चुका है। वही इस समय भारत और वेस्टइंडीज के बीच T-20 सीरीज जारी है। दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। लेकिन इंडिया के बल्लेबाज कुछ बड़ा करके नहीं दिखा पाए। सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर 4.2 ओवरों में पवेलियन लौट चुके थे। भारत ने अपने शुरुआती ओवरों में 40 रन पर 3 विकेट गवां चुके थे। उसके बाद ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा पारी को संभालने का प्रयास करते हैं। लेकिन बड़ा पारी नहीं खेल पाते हैं। उन्होंने क्रमशः 24, 31 और 27 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में सभी विकेट गंवाते हुए 138 रनों का लक्ष्य वेस्टइंडीज के सामने रखते हैं। भारत द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वेस्टइंडीज की टीम मैदान पर उतरती है। वेस्टइंडीज टीम के ओपनर बल्लेबाज ब्रैंडन किंग 68 रनों की धुआंधार पारी खेलते हैं। और इस मैच को जिताने में अहम भूमिका निभाते हैं। और थामस ने 31 रनों की पारी खेली। दूसरे मुकाबले को वेस्टइंडीज 2 गेंद पहले, 5 विकेट से जीत जाती है।

मैच में बने कुल 8 ऐतिहासिक रिकॉर्ड।

1. T20I में गोल्डन डक स्कोर करते भारतीय कप्तान

शिखर धवन बनाम श्रीलंका
रोहित शर्मा बनाम वेस्टइंडीज (WI vs IND)

2. T20I पारी की पहली गेंद पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी

केएल राहुल बनाम जिम्बाब्वे 2016

पृथ्वी शॉ बनाम श्रीलंका 2021

रोहित शर्मा बनाम वेस्टइंडीज 2022*

3. टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्‍यादा बार शून्‍य पर आउट होने वाले भारतीय बल्‍लेबाज

8 – रोहित शर्मा*

4 – केएल राहुल

3 – आशीष नेहरा

3 – वॉशिंगटन सुंदर

3 – यूसुफ पठान

4. T20I में बेस्ट बॉलिंग फिगर बनाम IND

5. 6/17 – ओबेड मैकोय *
6. 4/9 – डब्ल्यू हसरंगा
7. 4/11 – मिशेल सेंटनर

5. टेस्ट खेलने वाले देशों में पुरुषों के टी20 इंटरनेशनल में सबसे अच्छी गेंदबाजी फिगर

6/7 – दीपक चाहर बनाम बांगलादेश (2019)
6/8 – अजंता मेंडिस बनाम जिम्बाब्वे (2012)
6/16 – अजंता मेंडिस बनाम ऑस्ट्रेलिया (2011)
6/17 – ओबेड मैकोय बनाम भारत (2022)*

6. ओबेड मैकोय एक T20I मैच में 6 विकेट लेने वाले पहले WI गेंदबाज बने।

7. भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े
टेस्ट – एजाज पटेल (10/119)
वनडे – मुरलीधरन (7/30)
T20I – ओबेद मैककॉय (6/17)*

8. T20I ओपनर के रूप में सर्वाधिक गोल्डन डक (शीर्ष 10 टीमें)

4 – टी दिलशान
3 – रोहित शर्मा*
3 – एरोन फिंच
3 – जेसन रॉय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top