IND vs WI : हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज में रचा इतिहास। ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय ऑलराउंडर बने।

hardik pandya

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे T-20 सीरीज में हार्दिक पांड्या ने एक ऐसा इतिहास रचा है। इनसे पहले किसी भारतीय खिलाड़ी ने नहीं किया था।

हार्दिक पांड्या दुनिया के सभी आलराउंडर में से एक है। हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी और गेंदबाजी हमेशा लाजवाब रहती हैं। इसी के साथ हार्दिक पांड्या तीसरे T-20 सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक इतिहास रचा। जो पहले किसी भारतीय ऑलराउंडर ने नहीं किया था।

हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास

हार्दिक पांड्या वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंदबाजी के मामले में 4 ओवरों में 4.75 के इकाॅनमी के साथ 19 रन देकर 1 विकेट चटकाए। इस विकेट को लेते हुए हार्दिक पांड्या T-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। हार्दिक पांड्या भारत के एक ऐसे खिलाड़ी बन चुके हैं जो T-20 इंटरनेशनल में 500 से अधिक रन बनाएं हैं। इस उपलब्धि को प्राप्त कर-कर हार्दिक पांड्या दुनिया के नौवें स्थान पर आते हैं।

टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट

हार्दिक पांड्या T-20 इंटरनेशनल में 50 विकेट लेने वाले छठवें खिलाड़ी बने। उनसे पहले यह कारनामा भुवनेश्वर कुमार, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल और आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह कर चुके हैं। वहीं T-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात की जाए तो यूज़वेंद्र चहल का नाम आता है जिन्होंने 79 विकेट अपने नाम किए है।

हार्दिक पांड्या का इंटरनेशनल रिपोर्ट

हार्दिक पांड्या T-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। लेकिन हार्दिक पांड्या ने फिर से टीम में वापसी की। और अपनी जगह बरकरार रखी। आपको बता दें हार्दिक पांड्या अब तक T-20 इंटरनेशनल में 66 मैच खेले हैं, जिसमें 23.03 औसत के साथ 806 रन बनाए हैं। 50 विकेट चटकाए है। वही वनडे मैचों की बात की जाए तो हार्दिक पांड्या अब तक 66 वनडे मैच खेल चुके हैं। जिसमें 1386 रन बनाए और 63 विकेट चटकाए हैं। हार्दिक पांड्या 11 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 532 रन बनाते हुए 17 विकेट चटका है।

क्या आप हार्दिक पांड्या के फैन हैं। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top