IND VS WI: पहले वनडे मैच में इंडिया का प्लेइंग XI, जानिए किन युवा खिलाड़ियों को मिला मौका।

INDIAN TEAM

IND VS WI: वेस्टइंडीज और इंडिया के बीच तीन वनडे सीरीज खेली जानी हैं। जिसमें से पहला वनडे सीरीज आज 22 जुलाई को क्विन् पार्क ओवल से लाइव होगा। इस वनडे सीरीज की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में सौंपी गई है। शिखर धवन को अपनी काबिलियत निखारने का अवसर मिला है। रविंद्र जडेजा को टीम की उपकप्तानी सौंपी गई है। इस वनडे सीरीज में किंग कोहली रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे। हम आपको बता दें। फिर भी प्लेइंग इलेवन बहुत ही मजेदार है।

ओपनर बल्लेबाजों की बात की जाए तो, टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे। शिखर धवन इंग्लैंड के खिलाफ मैच में ओपनिंग बल्लेबाजी करते थे। उनका यही क्रम वेस्टइंडीज के खिलाफ‌ भी रहेगा। शिखर धवन का साथ निभाने के लिए शुभमन गिल क्रिच पर उतरेंगे।

शुभमन गिल दाएं हाथ के बल्लेबाज है। ऋतुराज गायकवाड को इस सीरीज में मौका शायद मिले। क्योंकि ऋतुराज गायकवाड कुछ समय से फॉर्म में नहीं है। वही मिडिल ऑर्डर के बात की जाए तो, ईशान किशन बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। चार नंबर पर दीपक हुड्डा को मौका मिला है। तथा पांचवें नंबर पर सूर्यकुमार यादव का मौका मिला है। जो इस समय अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। छठे नंबर पर केकेआर के कप्तान यानी श्रेयस‌ अय्यर को मौका मिला है। टीम इंडिया के ऑल राउंडर में सर्वप्रथम आपको रविंद्र जडेजा दिखाई देंगे। तथा शार्दुल ठाकुर नजर आएंगे।

टीम इंडिया के घातक गेंदबाजों का क्रम

पहले वनडे सीरीज में लेग स्पिनर यूज़वेंद्र चहल आपको गेंदबाजी करते हुए दिखाई देंगे। तथा इस सीरीज में आवेश खान को भी मौका मिला है। प्रसिद्ध कृष्णा भी गेंदबाजी के लिस्ट में जुड़े हुए हैं।

टीम इंडिया के संभावित प्लेइंग XI

शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा। यह टीम इंडिया के संभावित प्लेइंग इलेवन है।

क्या यह प्लेइंग इलेवन वेस्टइंडीज के खिलाफ सक्षम है। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top