तीसरे टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने बेमिसाल अर्धशतकीय पारी खेली। जिसके बाद टीम इंडिया ने इस मैच को अपने नाम कर लेती है। सूर्यकुमार यादव मैन ऑफ द मैच विजेता भी रहे। सूर्यकुमार अकेले दम पर इस मैच को जिताने में सफल होते है। इसी पारी के साथ सूर्यकुमार यादव अपने ही दोस्त के विलेन बन गए। क्योंकि इस खिलाड़ी को अब टीम में वापसी करने में बहुत ही मुश्किलें झेलनी पड़ेगी। इस सीरीज में यह खिलाड़ी शायद ही खेल पाएगा।
इस खिलाड़ी के दुश्मन बने सूर्यकुमार यादव
वेस्टइंडीज दौरे पर सूर्यकुमार यादव ने शुरुआत में खराब प्रदर्शन किए थे। लेकिन तीसरे सीरीज में उन्होंने धमाकेदार पारी खेली। सूर्यकुमार को ओपनिंग बल्लेबाजी मिली जिसका फायदा सूर्य ने खुलकर उठाया। लेकिन यह ईशान किशन के लिए बहुत बड़ी समस्या बन सकती हैं। सूर्यकुमार के प्रदर्शन से ईशान किशन को इस दौरे पर शायद ही मौका मिले।
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए
भारतीय टीम इस लक्ष्य को पीछा करने के लिए मैदान पर उतरती हैं। रोहित शर्मा 11 रन बनाकर रिटायर्ट हर्ट होकर पवेलियन लौट जाते हैं। जिसके बाद श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई। सूर्यकुमार यादव ने 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 76 रनों की बेमिसाल पारी खेली। इस कारनामे के लिए सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन आईपीएल के एक ही टीम में खेलते हैं। वह दोनों एक अच्छे दोस्त भी माने जाते हैं। लेकिन यहां पर ईशान किशन खतरे में पड़ गये है।
रोहित के साथ की ओपनिंग
ईशान किशन टीम इंडिया के लिए कई मैचों में ओपनिंग बल्लेबाजी कर चुके हैं। रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन आईपीएल मैच में भी ओपनिंग करते नजर आते हैं। भारतीय टीम को इसी महीने में एशिया कप खेलना है। लेकिन ईशान किशन के सामने एक बड़ी चुनौती रहेगी कि एशिया कप 2022 में उनका ओपनिंग बल्लेबाजी का चयन होगा या नहीं। ईशान किशन टीम इंडिया में कई मैचों को अपने दम पर जीताया है। ईशान किशन अभी तक 18 टी-20 मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 4 अर्धशतक जड़ते हुए 532 रन बनाए हैं।
क्या ईशान किशन एशिया कप में खेल पाएंगे। कमेंट बॉक्स में आपने राय को साझा करें।