IND vs SL : सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, अक्षर और सूर्य की पारी हुयी बेकार

ind vs sl

आज भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला एमसीए स्टेडियम पुणे से लाइव था। इस मुकाबले में श्रीलंका टीम 16 से जीतने में सफल रही। हार्दिक पांड्या टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय करते हैं।

ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका टीम ने 206 रनों का विशाल स्कोर टीम इंडिया के सामने रखते हैं। श्रीलंका टीम की तरफ से कप्तान दासून शनाका और कुशाल मेंडिस शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हैं।

जवाब में श्रीलंका द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भारतीय टीम के बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं। भारतीय टीम के शुरुआती बल्लेबाजी बेहद खराब रही। आपको बता दें 57 रनों पर टीम ने 5 विकेट गंवा दिए थे।

जिसके बाद अक्षर पटेल और सूर्यकुमार के बीच शानदार साझेदारी होती है। इन दोनों बल्लेबाजों को देखकर ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया इस मुकाबले को जीत जाएगी। इन दोनों के बीच 40 गेंद पर 101 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान अक्षर पटेल 31 गेंदों पर 65 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। जिसमें इन्होंने 6 गगनचुंबी छक्के और 3 चौके। वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव 36 गेंदो का सामना करते हुए 51 रनों की पारी खेलते हैं।

हालांकि भारतीय टीम के बल्लेबाज मैच को जिताने का पूरा प्रयास करते हैं लेकिन अंत में जाकर इस मुकाबले को 16 रनों से हार जाते हैं।

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

इशान किशन (wk), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (c), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top