“ऐसे नहीं जीत पाएंगे वर्ल्ड कप” शानदार जीत के बाद भी नाखुश हैं रोहित शर्मा, यहाँ हुयी थी भारी चूक

आज हो या कल लेकिन Team India में बदलाव तो होना ही है, Rohit Sharma ने अपने बयान से मचाई खलबली

आज ग्रीन फील्ड स्टेडियम पर भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 317 रनों से मात दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है।

वही इस मुकाबले में रोहित शर्मा टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 390 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस दौरान भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली 166 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं वहीं दूसरी तरफ शुभ्मन गिल ने 116 रनों की।

भारतीय टीम से अभी भी खुश नहीं हैं कप्तान रोहित शर्मा

 

आज सीरीज में पहला मौका रहा। जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सीरीज़ में टाॅस जीता। उन्होंने टाॅस के दौरान कहा,

”हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। पिच अच्छी लग रही है, इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।”

रोहित शर्मा ने विश्व कप की तैयारियों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा

“अभी भी बहुत से क्षेत्रों में हम सुधार कर सकते हैं, आज उन क्षेत्रों में सुधार करने का अवसर छोड़ देता है। हम परफेक्ट गेम के करीब खेलना चाहते हैं, हमारे पास कभी भी परफेक्ट गेम नहीं होगा। हार्दिक और उमरान को आराम दिया गया है, वाशिंगटन और सूर्यकुमार अंदर हैं।”

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन) – अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), नुवानिडु फर्नांडो, चरिथ असलंका, एशेन बंडारा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, जेफरी वांडरसे, चामिका करुणारत्ने, कसुन राजिता, लाहिरू कुमारा।

भारत (प्लेइंग इलेवन) – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस लायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, एक्सर पटेल, वाशिंगटन सुंदर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top