इन दिनों भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेली जा रही है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला गुवाहाटी के मैदान पर खेला गया। इसी के साथ आपको बता दें यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। इस मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी शानदार पारी खेलते हुए नजर आए।
कुछ इस प्रकार बीता पहला मुकाबला
श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने 373 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस दौरान भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली 113 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलने में सफल होते हैं।
वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा 83 रनों की तेज तर्रार पारी खेले। इसी के साथ शुभ्मन गिल भी 60 रनों के अहम पारी खेलते हैं। वहीं दूसरी तरफ टीम के उपकप्तान केएल राहुल 1 छक्के तथा 4 चौके की मदद से 39 रनों की पारी खेलते हैं। इन सभी बल्लेबाजों के सहयोग से भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 373 रनों का विशाल स्कोर श्रीलंका टीम के सामने रखते हैं।
67 रनों के बड़े अंतर से हारी श्रीलंका
भारतीय टीम द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त करने में श्रीलंका टीम पुरी तरह से पस्त नजर आती है। टीम की शुरुआती बल्लेबाजी बेहद खराब साबित होती है। हालांकि टीम की तरफ से पथुम निसंका 72 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। वहीं दूसरी तरफ दासुन शनाका नाबाद 108 रनों की पारी खेलते हैं। लेकिन टीम को जीत दिलाने में असफल हुए।
वही भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजों का परफॉर्मेंस देखा जाए तो, उमरान मलिक 8 ओवर में 57 रन देकर 3 विकेट चटकाते हैं। इसके बाद मोहम्मद सिराज 7 ओवर में 1 मेडन करते हुए 2 विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, चहल को एक-एक विकेट प्राप्त हुए।