भारत बनाम श्रीलंका के बीच आज यानी 3 जनवरी से शुरू होने वाले तीन टी20 मैचों की सीरीज और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेला जाएगा। इसी बीच भारतीय टीम में दो ऐसे गेंदबाज हैं जो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी से भी कई ज्यादा खतरनाक गेंदबाजी कर सकते हैं। इस सीरीज में टी20 की कप्तानी हार्दिक पांड्या को दी गई है। ऐसे में हार्दिक पांड्या इन दो गेंदबाजों को श्रीलंका के खिलाफ जरूर खेलने का मौका देंगे।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी से भी खतरनाक गेंदबाज है यह दो खिलाड़ी
भारतीय टीम के दो गेंदबाज अगर आज श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे तो श्रीलंकाई बल्लेबाजों की पांव तक कांप जाएगी। ऐसा इसलिए हम बोल रहे हैं कि भारतीय टीम के यह दो खतरनाक तेज गेंदबाज ऐसे हैं जिनकी रफ्तार से कई बड़े बल्लेबाजों की होश उड़ जाते हैं। हम जिस की बात कर रहे हैं उनका नाम अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक है। अर्शदीप सिंह एक बेहद तेज रफ्तार और यॉर्कर करने वाले ऐसे गेंदबाज हैं जिनकी गेंदबाजी के आगे बड़े-बड़े बल्लेबाज नहीं चल सके हैं। अर्शदीप सिंह शुरुआत मैं ही खतरनाक गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं इनकी गेंद भी स्विंग होती है और तेज रफ्तार से भी आती है जिसके कारण विरोधी बल्लेबाजों के उड़ सकते है होश ।
श्रीलंका के बल्लेबाजों के कांप जाएंगे पैर
अर्शदीप सिंह के बाद बात किया जाए तो ऊमरान मलिक ऐसे गेंदबाज है जो अपनी तेज रफ्तार वाली गेंद से श्रीलंका के किसी भी बल्लेबाज का हुलिया बिगाड़ सकते है । ऊमरान मलिक 150 किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक रफ्तार वाली गेंदबाजी करते हैं। जिसको विरोधी बल्लेबाजों को शॉट मारना तो दूर बल्ले से डिफेंस भी कर ले तो बहुत बड़ी बात होती है। आईपीएल में भी उमरान मलिक अपने गेंदबाजी का बेहतरीन नजारा दिखा चुके हैं। यही कारण है कि उमरान मलिक जब श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में गेंदबाजी करने के लिए उतरेंगे तो श्रीलंका के बल्लेबाजों के कांप जाएंगे पैर । ऊमरान मलिक के लिए यह पहला मैच होगा जो भारत में इंटरनेशनल मैच खेलेंगे । भारतीय क्रिकेट पिच पर ऊमरान मलिक बेहद खतरनाक हो जाते हैं। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ बेहद खतरनाक गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे ।
श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 में खिलाड़ियों के नाम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, शिवम मावी।
श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे में खिलाड़ियों के नाम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।