सनका ने किया सनकी बयान, जीत के नजदीक से मिली हार के बाद अपने ही खिलाड़ियों पर आगबबूला हुए कप्तान

दासुन शनाका

इन दिनों भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज जारी है। जिसका पहला मुकाबला कल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला गया। हालांकि यह मुकाबला बेहद रोमांचक साबित हुआ क्योंकि श्रीलंका के बल्लेबाज इस मुकाबले को अंत तक के ओवर में ले गए। लेकिन अंत में जाकर श्रीलंका टीम इस मुकाबले को 2 रनों से हार जाती है। इसी के साथ टीम इंडिया तीन मैचों की T20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।

अक्षर पटेल ने बचाया आखरी ओवर

टॉस हारने के बाद भारतीय टीम के बल्लेबाज निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 162 रनों के लक्ष्य को श्रीलंका के सामने रखते हैं। भारतीय टीम की तरफ से दीपक हुड्डा 41 रनों की सर्वाधिक पारी खेलते हैं। डेब्यू कर रहे शिवम मावी ने श्रीलंकाई टीम को लगातार झटके दिए और 4 विकेट लिए।

आखिरी ओवर में अक्षर पटेल की फिरकी ने श्रीलंका को फंसा दिया। श्रीलंका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी, कप्तान हार्दिक पांड्या ने अक्षर पटेल के हाथ में बॉल थमाकर हर किसी को हैरान कर दिया।

लेकिन अक्षर ने यहां टीम इंडिया को मैच जिता दिया और भारत दो रनों से मैच जीत गया। सबको लग रहा था हार्दिक पांड्या ही आखरी ओवर डालेंगे लेकिन अक्षर के हाथों में बॉल देख सब हैरान थे। लेकिन अंत में हार्दिक पांड्या के ये फैसला कामयाब साबित हुआ।

दासुन शनाका की पारी नही आई काम

जब लगने लगा था की यह मैच भारत की झोली में आ गया है, तभी श्रीलंका कप्तान दासुन शनाका ने 27 गेंदों पर 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। लेकिन अंत में वह टीम की नैया पार नही लगा पाए।

मैच के बाद दासुन शनाका ने कहा,

“यह मैच हमने गंवा ही दिया था। जिस तरह से हम खेले उससे वास्तव में निराशा हुई। वानखेड़े में आपको सीमा पार करने के लिए बल्लेबाजों की जरूरत होती है। मैं मैचअप का अच्छी तरह से उपयोग करता हूं और यही कारण है कि हमने भारत को 162 पर रोक दिया। यह अभी भी पहला गेम है और वे (बल्लेबाज) वास्तव में युवाओं का अच्छा समूह हैं, वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top