भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज पहला मुकाबला खेला जा रहा है। पहला वनडे मैच गुवाहाटी के बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दासून शनका ने टॉस को जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। रोहित शर्मा की कप्तानी में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद लाजवाब हुई।
शुभ्मन गिल ने जड़ा शानदार अर्धशतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत में ही खतरनाक मूड में लग रही थी। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू किया। जिसके चलते रोहित शर्मा ने 40 गेंदों में अपना 47 वा पचासा लगाया । रोहित शर्मा के साथ साथ भारतीय टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभ्मन गिल ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पचासा जड़ दिया। शुभ्मन गिल ने 60 गेंदों में 70 रन की तेजतर्रार पारी खेली। जिस दौरान इन्होंने 11 चौके भी लगाएं। लय में बल्लेबाजी कर रहे शुभ्मन गिल को श्रीलंका के गेंदबाज और टीम के कप्तान दासून सनाका ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए शुभ्मन गिल को एलबीडब्ल्यू आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 78 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं। इनके साथ साथ विराट कोहली भी 11 गेंदों में 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
भारत और श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मो. शमी, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल।
दासून सनाका (कप्तान) , पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजय डि सिल्वा, चरिथ असलंका, वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालागे, कासुन राजिता, दिलशान मधुशंका।