IND vs SL 1st ODI : ईशान किशन या फिर लोकेश राहुल , ODI सीरीज मैं कौन करेगा विकेटकीपिंग

rahul and kishan

भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी के मैदान पर खेला जाएगा। हम आपको बता दें कि श्रीलंका टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा लोकेश राहुल और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों की वापसी हो रही है। लेकिन ऋषभ पंत अपने चोट के कारण वनडे सीरीज में शामिल नहीं है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा सवाल है कि श्रीलंका के खिलाफ विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी कौन संभालेगा लोकेश राहुल या फिर इशान किशन आइए जानते हैं विस्तार से।

लोकेश राहुल के पास है सालो का अनुभव

लोकेश राहुल के पास अंतरराष्ट्रीय मैच मैं सालो से विकेट कीपिंग करने का अनुभव है , जो भारतीय टीम के लिए बेहद काम आ सकता है। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ लोकेश राहुल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। वही आपको बता दें कि पहले वनडे मैच में लोकेश राहुल मीडियम ओवर्स में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। क्योंकि पिछले लंबे समय से लोकेश राहुल बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ वे वनडे सीरीज में अपने फॉर्म को वापस करना जरूर चाहेंगे । केएल राहुल ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 48 वनडे मैच खेले हैं जिनमें से 1760 रन बनाया है। वही वनडे मैच में विकेट कीपिंग करते हुए लोकेश राहुल ने 26 कैच और 2 स्टंपिंग भी किया है।

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में है एक्सपर्ट

ईशान किशन एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो शुरुआत मे ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना जानते हैं। हाल ही में ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में सबसे तेज दोहरा शतक लगाकर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इसी वजह से ईशान किशन को विश्व कप में भी रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का सबसे बेहतर खिलाड़ी माना गया है। ईशान किशन की विकेटकीपिंग ही काफी लाजवाब है। इशान किशन ने अभी तक भारतीय टीम के लिए कुल 10 वनडे मैच खेले हैं जिनमें से 477 रन बनाए हैं। इसके साथ ही ईशान किशन ने विकेटकीपिंग करते हुए तीन कैच और एक स्टंपिंग भी किया है।

भारत पड़ा है श्रीलंका पर हमेशा भारी

भारत और श्रीलंका के बीच अभी तक कुल 162 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। जिनमें भारतीय टीम को 93 वनडे मैचों में जीत हासिल हुई है। वहीं श्रीलंका टीम को 57 मैचों में जीत मिला है। और 11 मैच बेनतीजा रहा है। सबसे अहम बात यह है कि श्रीलंका टीम पिछले 37 सालों से भारत में वनडे सीरीज नहीं जीत सकी है । अब देखना यही है की इस सीरीज मैं कौनसी टीम अपना बेहतरीन प्रदर्शन करके जीत हासिल करती है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top