इन दिनों भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचो कि एकदिवसीय श्रृंखला खेल रही है। जिसका पहला मुकाबला समाप्त हुआ। पहले मुकाबले में भारतीय टीम 67 रनों से जितने में सफल रही। इस मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली शानदार शतकीय पारी भी खेले।
लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि पहले मुकाबले में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक इशान किशन और सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलता है। जैसा की दोनों बल्लेबाज वर्तमान समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
प्लेइंग इलेवन में नहीं होगा बदलाव
जैसा कि पिछले दिनों श्रीलंका और भारत के बीच हुए टी-20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और इशान किशन को मौका दिया गया था लेकिन वनडे सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है। इसकी एक खास वजह यह है कि इस वक्त टीम में शुभ्मन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे युवा खिलाड़ी मौजूद हैं जो टीम इंडिया के लिए कमाल कर रहे हैं। यही वजह है कि श्रीलंका और भारत के बीच चल रहे वनडे सीरीज में आगे भी रोहित शर्मा इन खिलाड़ियों के साथ ही बढ़ना चाहेंगे।
इन खिलाड़ियों को भी किया जा सकता है बाहर
दूसरे मुकाबले में सुर्य कुमार यादव और इशान किशन के साथ भारतीय टीम के तेज गेंदबाज और अर्शदीप सिंह और स्पिनर कुलदीप यादव को भी बाहर किया जा सकता है।
यह तय है कि दूसरे वनडे में भी रोहित शर्मा पुरानी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेंगे, क्योंकि ओपनिंग बल्लेबाजों के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने भी शानदार कमाल दिखाया था।