Prediction : गुवाहाटी के मैदान पर आज भारत और साउथ अफ्रीका का दूसरा टी20 सीरीज खेला जाएगा। वर्तमान समय में भारतीय टीम 1-0 से सीरीज आगे है। वही आज दूसरा मुकाबला 7:00 बजे से गुवाहाटी के मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन मैच से पहले एक बूरी खबर सामने आ रही है।
बादलों के कारण फैंस हुए चिंतित
दूसरे मुकाबले को देखने के लिए भारतीय फैंस काफी उत्साहित हैं। स्टेडियम की पूरी टिकटें बिक चुकी है। लेकिन इससे पहले गुवाहाटी के मैदान पर बादलों ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है। इस मैदान पर एक अंतरराष्ट्रीय मैच रद्द हुआ था। ऐसे में फंसे ही चिंता कर रहे हैं कि बारिश के कारण से दूसरा सीरीज भी खराब ना हो जाए। कोविड-19 के बाद यहां पर पहला मुकाबला खेला जा रहा है। जिस कारण सब टिकट बिक गई है।
मौसम विभाग के द्वारा
AccuWeather के मुताबिक बारिश से मैच में बाधा होने की आशंका जताई जा रही है। मैच के दौरान बूंदाबांदी होने की उम्मीद है और पूरे मैच में 50% से अधिक बादल छाए रहेंगे। पूरे मैच के दौरान आयोजन स्थल पर मौसम बहुत उमस भरा रहने की उम्मीद है और लगभग 78% से 83% के बीच उतार-चढ़ाव की भविष्यवाणी की गई है।
मैच के घंटों के दौरान क्लाउड कवर में 57% से 81% के बीच उतार-चढ़ाव होने की उम्मीद है। मैच की शुरुआत में तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है और खेल के अंत में इसके 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
असम क्रिकेट संघ ने अमेरिका से दो ‘बहुत ही हल्के’ पिच कवर मंगाए हैं। असम क्रिकेट संघ के सचिव देवाजीत ने बताया कि
“ये दोनों बाहर से मंगाए गए कवर सुनिश्चित करेंगे कि पानी या नमी पिच में ना जाए”।
वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक “शाम साढ़े पांच बजे भी गरज के साथ बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं, रात 11 बजे तक बारिश की संभावना बनी रहेगी”।
गुवाहाटी का मैदान को लेकर राहुल द्रविड़ ने अपने दो शब्द साझा करते हुए कहते हैं कि “जून के बाद से जब से सारी पाबंदियां हटी हैं, जब भी हम भारत में खेलते हैं तो सारे स्टेडियम खचाखच भरे होते हैं। यह देखना शानदार है”।