वर्तमान समय में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज जारी है। कल के रात को इन दोनों की बीच दूसरा मुकाबला खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने 16 रनों से मुकाबला जीत जाती है। साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं।
टॉस हारने के बाद भारतीय टीम मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरती है। टीम इंडिया ने शुरुआत से ही सही बल्लेबाजी की। सभी बल्लेबाजों के सहयोग से टीम इंडिया ने 3 विकेट होते हुए 237 रनों की विशाल स्कोर को साउथ अफ्रीक के खिलाफ रखती है। हालांकि साउथ अफ्रीका इस लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाती है। डेविड मिलर और क्विंटन डी कॉक इस लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करते हैं लेकिन 16 रनों से इस मुकाबले को हार जाते हैं।
हमने अच्छा खेला लेकिन जीत नहीं सके : डेविड मिलर
डेविड मिलर ने शतकीय पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नही दिला सके। 16 रन से मैच में हारने के बाद क्विंटन डि कॉक और खुद की पारी के बारे में बातचीत करते हुए डेविड मिलर ने कहा
“क्विंटन ने स्पष्ट रूप से आगे संघर्ष किया, लेकिन वह बल्लेबाजी करने और हमें मौका देने में सफल रहे। वह चौके और छक्के मारने में सक्षम बल्लेबाज है, इसलिए यह सिर्फ अंदर आने वाला था”।
आगे खिलाड़ी ने कहा कि
“जैसा कि आपने देखा, हम सिर्फ 16 रन कम थे। वह (डी कॉक) मेरे पास गए (खेल के बाद) और कहा ‘अच्छा खेला, मुझे माफ कर दो’। यह शानदार विकेट था और भारत ने शुरू से ही हम पर दबाव बनाया। हमें पहली गेंद से जाना था और आजादी ने हमें खुद को अभिव्यक्त करने का मौका दिया। यहाँ बारिश हो रही है और थोड़ी गीली (आर्द्रता) हो गई है। जितना हो सके उतना पानी पी रहा था”।
डेविड मिलर का शानदार शतक
डेविड मिलर ने 47 गेंद का सामना करते हुए 106 रनों की बेमिसाल और आतिशबाजी पारी खेलते हैं। इस बारे में इन्होंने 8 चौके और 7 छक्के जड़े थे। लेकिन मैच को जीतने में असफल रहे।