कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी है. यह मैच 40-40 का कर दिया गया है वनडे सीरीज का पहला मैच लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेला जा रहा इसमैच मे बारिश के कारण बाधित होने से 1 घंटे की देरी हुई है. बीसीसीआई ने थोड़ी देर पहले ही ट्वीट कर बताया कि इस मुकाबले के लिए टॉस 3.30 बजे होगा यह मैच .मैच की शुरुआत जगह अब 3.45 बजे शुरू होगा.. शिखर धवन की अगवाई वाली इस भारतीय टीम इस आज के वनडे मैच में कई नए खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी. इस सीरीज के लिए संजू सैमसन और रजत पाटीदार समेत कई नए खिलाड़ियों को मौका मिला है.
आज शिखर धवन की कप्तानी वाली वनडे टीम लखनऊ में पहला वनडे खेल रही है। आईपीएल मे धूम मचाने वाले रजत पाटीदार इस सीरीज के लिए को टीम में शामिल किया गया है. रजत पाटीदार ने घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. आज पहले वनडे की प्लेइंग इलेवन में भी मौका मिल सकता है. इस सीरीज मे संजू सैमसन को भी टीम इंडिया में जगह मिली है. बहुत दिनों से अच्छा प्रदर्शन करने वाले संजू को लंबे वक्त से मौका नहीं मिल रहा था.
पूरे वनडे सीरीज मे टीम इंडिया के गेंदबाजी विभाग को देखें तो इसमें युवा खिलाड़ियों की ज्यादा मौका दिया गया है. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर टीम का हिस्सा हैं। इस टीम मे मोहम्मद सिराज भी भारतीय टीम में हैं. आवेश खान और मुकेश कुमार भी मौका मिला है. मुकेश ने हाल ही में घरेलू मैचों में दमदार प्रदर्शन किया है. इसी वजह से उन्हें मौका दिया गया है. स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो इसमें रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है.
साउथ अफ्रीका- जानेमन मलान, क्विंटन डि कॉक, तेंबा बावुमा (कप्तान), एडन मर्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी नगीदी, तबरेज शम्सी
भारत- शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, संजू सैमसन, श्रेयस अयय्र, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, मोहम्मद सिराज