भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच T20 वर्ल्ड कप का अहम और तीसरा मुकाबला आज 30 अक्टूबर के दिन पर्थ के मैदान में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया है। टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल मैदान पर उतरते हैं।
साउथ अफ्रीका के गेंदबाज पार्नेल ने पहली ओवर केएल राहुल के सामने मेडन डालते हैं। रोहित शर्मा और केएल राहुल अपने पारी की शुरुआत छक्के के साथ करते हैं लेकिन यह दोनों बल्लेबाज लंबी पारी खेलने में असफल नजर आते हैं। रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रमशः 15 और 9 रन की पारी खेलते हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली फ्लॉप
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर विराट कोहली आते हैं। जैसा कि विराट कोहली ने अपने दोनों मैचों में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हैं। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ यहां 15 रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं। विराट कोहली के साथ टीम के टीम के बाकी बल्लेबाज भी फ्रॉक नजर आते हैं।
68 रनों की धमाकेदार पारी
टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज फ्लॉप नजर आते हैं लेकिन सूर्यकुमार यादव शानदार बैटिंग का परिचय देते हैं। उन्होंने 40 गेंदों पर 68 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हैं इस दौरान उन्होंने 6 चौके तथा तीन छक्के जड़े। सभी बल्लेबाजों के सहयोग से टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवर में 133 रनों के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रखती है। साउथ अफ्रीका को इस मैच को जीतने के लिए 134 रन बनाने पड़ेंगे।
शानदार प्रदर्शन रहा अफ्रीकी गेंदबाजों का
शुरुआत से ही साउथ अफ्रीका के गेंदबाज जबर्दस्त गेंदबाजी कर रहे थे। इन्होंने पहला ओवर मेडन से शुरुआत किया। वही साउथ अफ्रीका के लूंगी एनगिडी सर्वाधिक विकेट निकालते हैं। इन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट निकालते हैं। वेन पार्नेल 4 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट निकाले।
क्या टीम इंडिया यह मुकाबला जीतने में सफल होगी। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। बड़े उछालने के बाद भी टीम इंडिया को मिली करारी हर है मिलर एक बार फिर टीम इंडिया के लिए काल बने।