तीसरे वनडे में भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. साउथ अफ़्रीका की टीम में तीन बदलाव हैं जबकि भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आज के मैच मे अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर कप्तानी कर रहे हैं.3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है । खेले पहले 2 मैचों में दोनों टीमों ने एक-एक जीत के साथ दोनों टीम बराबरी कर लिया हैं. आज का आखिरी मैच में जो भी टीम जीतेगी, उसका इस वन डे सीरीज पर कब्ज़ा कर लेती। मगर इंडिया की धारदार गेंदबाजी के साउथ अफ्रीका की एक न चली और कुलदीप के तूफान में साउथ अफ्रीका की टीम घुटने देखते दिखी।
आज का मैच जीतने वाली टीम सीरीज भी जीत जाती
भारतीय टीम साल 2010 के बाद अपनी घरेलू सरजमीं पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक भी वनडे सीरीज नहीं जीत सका है। साल 2010 की सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से जीत मिली थी। दिल्ली मे पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है और मैच के दौरान भी बारिश होने की संभावना है. मौसम के विभाग के अनुसार आज के मैच में बारिश के कारण मैच का व्यवधान उत्पन्न हो सकता था मगर इसका प्रभाव नहीं पड़ा।
भारत की प्लेइंग इलेवन-
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आवेश खान.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेनमैन मालन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर (कप्तान), मार्को जेनसेन, एंडिले फेहलुकवेओ, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्टजे.