भारत और पाकिस्तान पर गहरा संकट बन सकते है राशिद खान, 20 गेंदों में उखाड़ डाला लंदन का किला देखें वीडियो

rashid khan

इंग्लैंड की धरती मे इन दिनो खेले जा रहे “द हुंड्रेड 2022 ” टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान कमाल कर रहे हैं। पिछले शनिवार को खेले गए 20वें मैच में ट्रेंट रॉकेट्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राशिद खान ने अपनी गुगली गेंदों से जबरदस्त कमाल दिखाया और लंदन स्पिरिट के 3 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड कर दिया। इस मैच में अपनी ‘गुगली’ से उन्होंने सबसे पहले डेनियल लॉरेंस फिर उसके बाद केरोन पोलार्ड और अंत मे जॉर्डन थॉम्पसन को क्लिन बोल्ड कर पवेलियन वापस भेज दिया । वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ पोलार्ड जिस तरह से बोल्ड हुए वह गेंद सभी के लिए देखने लायक था। राशिद खान की इस गेंद को विस्फोटक बल्लेबाज पोलार्ड ने स्टंप से पीछे हटकर शॉट मारने की कोशिश किया लेकिन बहुत ही समझदारी से राशिद ने गेंद को उलटी दिशा में टर्न कराकर पोलार्ड को बोल्ड कर दिया।

राशिद ख़ान ने मात्र 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए

यह मैच लंदन स्पिरिट और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच खेला गया था। लंदन स्पिरिट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 93 गेंद पर 122 रन बनाए थे, इस टारगेट के जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स की टीम ने 78 गेंद पर 124 रन 4 विकेट पर बनाकर मैच को 6 विकेट से जीत लिया। राशिद खान के जादुई स्पेल मे 3 विकेट लेने के कारण ट्रेंट रॉकेट्स की टीम ने मैच को आसानी से जीत लिया । मैच में लंदन स्पिरिट टीम के खिलाफ राशिद ने शानदार गेंदबाजी की और 20 गेंद पर 25 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे। इस मैच में उनकी गेंदों पर बल्लेबाज बेबस नजर आए और अंत में बड़ा शॉस्ट खेलने के प्रयास में सभी बोल्ड हो गए।

राशिद ने लंदन स्प्रिट के खिलाफ केवल 20 गेंदें फेंकी. इन 20 गेंदों में 8 गेंदें उन्होंने डॉट डाली, 25 रन दिए और 3 विकेट चटकाए, जिसमें ए काइरन पोलार्ड के रूप मे बड़ा विकेट भी शामिल रहा. पोलार्ड के अलावा राशिद ने डैन लॉरेंस और जॉर्डन थॉम्प्सन का विकेट लिया. आश्चर्य की बात ये रही कि ये तीनों विकेट ही क्लीन बोल्ड होकर ही राशिद खान ने अपने विकेट के सिलसिले की शुरुआत । इस मैच में डैन लॉरेंस के विकेट से की. उसके बाद उन्होंने काइरन पोलार्ड का विकेट लिया. फिर जॉर्डन थॉम्पसन को आउट किया.
तीन विकेट लेने का वीडियो राशिद ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।

देखें वीडियो 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rashid Khan (@rashid.khan19)

राशिद खान के द्वारा तीनों विकेट देखने के लिए नीचे क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top