कभी भिड़े गंभीर तो सहवाग, भारत और पाकिस्तान के बिच मैदान पर हुई है इतनी बार, गरमा गर्मी, एक बार तो गाली और – देखें वीडियो

ind vs pak fight

T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। 23 अक्टूबर के इस मुकाबले को फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए हर मुकाबले में रोमांचक होता है। इन दोनों टीमों के बीच कोई ना कोई खिलाड़ी आपस में लड़ते हुए नजर आते हैं, ऐसा ही कुछ इन दोनों के बीच पिछले मुकाबले में हो चुके हैं। जब भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान पर ही आपस में भिड़ गए, आइए जानें-

जावेद मियांदाद और किरण मोरे

इन दोनों खिलाड़ियों के बीच की घटना 4 मार्च 1992 की वर्ल्ड कप की है। ऐसा दिन मियांदाद और मोरे के बीच झगड़ा हुआ था। उस दौरान मियांदाद ने ‘मशहूर मेंढक कूद’ लगाई थी। सिडनी में हुए मैच में किरण मोरे ने मियांदाद के खिलाफ बार-बार अपील क्या की मियांदाद को गुस्सा आ गया।

आमिर सोहेल बनाम वेंकटेश प्रसाद (1996 वर्ल्ड कप)

1996 के वर्ल्ड कप में आमिर सोहेल और वेंकटेश प्रसाद के बीच झगड़ा हुआ। यह वर्ल्ड कप का मुकाबला बेंगलुरु से लाइव था। इस मैच में वेंकटेश प्रसाद और आमिर सोहेल के बीच की भिड़ंत लोग आज भी याद करते हैं। पाकिस्तान की टीम भारत के 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी। इस दौरान जब आमिर सोहेल बल्लेबाजी कर रहे थे तो, उन्होंने वेंकटेश प्रसाद की गेंद पर चौका लगाने के बाद उन्हें बल्ले से सीमा रेखा की ओर इशारा किया। लेकिन अगली ही गेंद पर जब वेंकटेश प्रसाद ने सोहेल को क्लीन बोल्ड किया और उनका मिडल स्टंप उखाड़ दिया तब प्रसाद ने सोहेल को बेहद ही गुस्से में कहा कि घर जाओ। आखिरकार भारत ने पाकिस्तान को 39 रन से शिकस्त दी। अनिल कुंबले और वेंकटेश प्रसाद के 3-3 विकेट लिए।

गौतम गंभीर बनाम शाहिद आफरीदी

साल 2007 में जब पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई थी तब 5 वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया था‌। जिसमें गौतम गंभीर और शाहिद आफरीदी के बीच जमकर अपशब्द बोले गये जब गंभीर शाहिद की गेंद पर सिंगल के लिए दौड़ रहे थे। दोनों की टक्कर हुई और गंभीर को लगा कि आफरीदी ने जानबूझकर ऐसा किया है।

वीरेंद्र सहवाग दिया शोएब अख्तर को करारा जवाब

2003 वर्ल्ड कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के मैच में शोएब अख्तर अधिक से अधिक बाउंसर बॉल डालने का प्रयास कर रहे थे। बाउंसर बॉल पर सहवाग को छक्के लगाने में समस्या हो रहे थी। अख्तर जब लगातार कमेंट कर रहे थे तो वीरू ने उन्हें सचिन तेंदुलकर को यह गेंद डालने को कही। अख्तर की इस गेंद पर सचिन ने आसानी से छक्का जड़ दिया। वीरू इसके बाद अख्तर के पास पहुंचे और कहा कि बाप बाप होता है और बेटा बेटा होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top